रायगढ़, 30 अगस्त। सड़क किनारे झाड़ियों में एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में बेसुध देख लोगों ने उसे मरा समझते हुए पुलिस को फोन किया। एम्बुलेंस जब पहुंची तो वह जिंदा मिली। चूंकि, उसे होश नहीं है इसलिए पुलिस उसे अस्पताल ले गई है। यह घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम भूपदेवपुर के ग्राम पंचायत मुरा में उस समय सनसनी फैल गई, जब डीपा पारा रोड किनारे झाड़ियों में एक महिला संदिग्ध हालत में चित्त पड़ी दिखी। चूंकि, साड़ी पहनी महिला का शरीर स्थिर था इसलिए पहले पहल लोगों को लगा कि वह काल कलवित हो चुकी है।
फिर क्या, अज्ञात महिला की लाश मिलने की अफवाह देखते ही देखते आसपास ऐसी फैली कि मौके पर भीड़ लग गई। वहीं, इसकी खबर लगते ही मुरा सचिव खगेश्वर पटेल जब डीपा पारा के झाड़ियों में पड़ी महिला को नजदीक से जाकर देखा तो वह जिंदा मिली। ऐसे में उन्होंने मौके की नजाकत को भांप उन्होंने सहायक उपनिरीक्षक देवदास महंत को सूचना देते हुए 112 नंबर डायल कर मदद भी मांगी। देर शाम एम्बुलेंस पहुंचने पर बेसुध महिला को अस्पताल ले जाया गया।





सड़क किनारे जिस हालत में महिला मिली, उससे आशंका है कि वह दुष्कर्म की शिकार हुई है। एक ग्रामीण का तो यहां तक दावा है कि उसने मोटर सायकिल सवार दी लोगों को झाड़ियों में महिला को फेंकते देखा है। चूंकि, महिला के शरीर में टायर के भी निशान देखे गए इसलिए माना यह भी जा रहा है कि वह सड़क हादसे की भेंट चढ़ी है और आरोपी चालक ने अपना गुनाह छिपाने की खातिर उसे झाड़ियों में फेंक दिया। बहरहाल, महिला के होश में आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि उसके साथ क्या हुआ और वह झाड़ियों में कैसे पहुंची। अस्पताल में सघन उपचार के बाद पुलिस उसके होश में आने की राह तक रही है





