Skip to content
Home | Raigarh News : दशहरा मेला देखने निकले युवक की तालाब में मिली रस्सी से बंधी लाश

Raigarh News : दशहरा मेला देखने निकले युवक की तालाब में मिली रस्सी से बंधी लाश

रायगढ़। दशहरा मेला देखने निकलने के बाद गायब युवक की लाश गांव के तालाब में बरामद हुई है। शव के पांव से गले तक नॉयलोन रस्सी बंधा था। यानी रस्सी से बांधते हुए युवक को तालाब में फेंकते हुए हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात कातिल के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया है। यह वारदात सारंगढ़ जिले की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सरसींवा थानांतर्गत ग्राम किसडा में रहने वाला डिगेश सिंह सिदार आत्मज उपेंद्र सिंह (19 वर्ष) कक्षा दसवीं तक पढऩे के बाद रोजी मजदूरी करता था। बीते 3 अक्टूबर की रात डिगेश खाना खाने के बाद घरवालों से यह कहते हुए निकला कि वह दशहरा मेला देखने जा रहा है, लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटा। फिक्रमंद सिदार परिवार आसपास खोजबीन करते रहे, परन्तु डिगेश का पता नहीं चला। विगत दिवस गांव की कुछ महिलाएं तालाब में नहा रही थीं तभी उनको किसी की लाश दिखाई दी। तालाब में लाश को देखने भीड़ लगी तो लापता डिगेश का भाई गुलाब भी वहां पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से गुलाब जब तालाब में कूदकर लाश को किनारे लेकर आया तो वह कोई और नहीं, बल्कि डिगेश निकला।

चूंकि, मृत युवक के दोनों पांव के जूते की रस्सी बंधी थी, दोनों घुटने में भी काले रंग का प्लास्टिक बैग कसकर बंधा था। यही नहीं, लाश की गर्दन से लेकर पैर तक भी नॉयलोन रस्सी से बंधा था, इसलिए गुलाब ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने शव का जायजा लिया तो प्रथम दृष्ट्या ही मामला हत्या का प्रतीत हुआ। दरअसल, किसी ने सोची समझी साजिश के तहत डिगेश को बांधा और तालाब में फेंक दिया। नतीजतन, पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

बहरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टर्स ने खुलासा किया कि डिगेश का कत्ल किया गया है। यही वजह है कि सरसींवा पुलिस अब अज्ञात कातिल के खिलाफ भादंवि की धारा 302 व 201 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए जांच पड़ताल कर रही है ताकि ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का सच सामने आते ही मुल्जिम गिरफ्तार हो सके।