Skip to content
Home | महिला के पैर से 3 घण्टे तक फन फैलाए लिपटा रहा जहरीला नाग, हाथ जोड़ करती रही भगवान से प्रार्थना, देखिए भयानक वीडियो

महिला के पैर से 3 घण्टे तक फन फैलाए लिपटा रहा जहरीला नाग, हाथ जोड़ करती रही भगवान से प्रार्थना, देखिए भयानक वीडियो

उत्तरप्रदेश के महोबा जिले में सावन के आखिरी सोमवार एक दिलचस्प और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक महिला के पैर से करीब तीन घंटे कोबरा सांप लिपट रहा. सांप ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. मगर, फन उठाए सांप को देखते-देखते महिला की हालत खराब हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सदर तहसील क्षेत्र में आने वाले डहर्रा गांव की रहने वाली मिथिलेश यादव रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने मायके आई हुई हैं। वो कई साल से सावन महीने के सभी सोमवार व्रत और 16 सोमवार का व्रत रखती हैं। सोमवार की सुबह उठी तो उसे अपने एक पैर में असामान्य पकड़ महसूस हुई। मिथलेश ने कहा कि जब उसने सांप को अपने पैर के चारों ओर लिपटा हुआ देखा तो वह डर गई, लेकिन उसने संयम बनाए रखा और अपने हाथ जोड़कर उससे प्रार्थना की कि वह उसे कोई नुकसान न पहुंचाए। उसने अपनी मां से बच्चों को ले जाने के लिए कहा और घंटों तक उसके जाने का इंतजार किया।

मिथिलेश का कहना है कि रविवार रात सोमवार व्रत का प्रण लेकर वो सो गई थी. सुबह करीब 5 बजे उठी तो देखा कि उसके पैर से काला सांप फन फैलाकर लिपटा हुआ था। पैर से लिपटा काला सांप देखकर वो डर गई. उसमें उसे अपनी मौत नजर आ रही थी। मगर, सांप के सामने हाथ जोड़कर उसने भगवान शंकर का स्मरण करना शुरू किया. तीन घंटे तक सांप महिला के पैर में लिपटा रहा. जिस कमरे में सोई थी, वहां भगवान शंकर की मूर्ति भी है. बड़े ताज्जुब की बात है कि सांप ने कोई नुकसान नही पहुंचाया।