बॉलीवुड स्टार रणवीर शौरी के लीड रोल में मूवी का पोस्टर लांच, 14 अक्टूबर को थिएटर में होगी रिलीज
रायगढ़। वो कहते हैं ना जिस इंसान के भीतर कुछ कर गुजरने की चाह के साथ-साथ मेहनत करने की लगन होती है वह एक दिन सफलता की इबारत लिखते हुए अपना मुकद्दर खुद बनाता है। रायगढ़ शहर के एक ऐसे युवा के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने कर्मभूमि रायगढ़ में खूब मेहनत की, सफल भी हुआ लेकिन दिल को संतुष्टि नहीं मिली। बचपन से एक्टर बनने के अपने अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए इस नौजवान ने रायगढ़ को छोड़ा और पहुँच गया मायानगरी मुम्बई, जहां इसने खूब मेहनत की और एक एक्टर व निर्देशक बनकर सफलता हासिल कर युवाओं के लिये मिसाल बनकर सामने आया है। इस युवा की फिल्म मिड डे मील का पोस्टर पहले ही आउट हो चुका है, जिसमें अभिनेता-निर्देशक अनिल सिंह चंदेल हैं। यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। जी हां हम बात कर रहे हैं रायगढ़ शहर के होनहार युवा अनिल सिंह चंदेल के बारे में ! आइये जानते हैं केलो प्रवाह से विशेष चर्चा के दौरान अनिल के संघर्ष व सफलता की कहानी..
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली के गांव नंदनी के किसान लालकुमार सिंह चंदेल के घर में 10 दिसम्बर 1991 को अनिल सिंह का जन्म हुआ। अनिल की पांच बहनें एवं एक भाई है। पिता पेशे से किसान हैं। खेती-किसानी के अलावा अन्य कोई आय का साधन नहीं होने के कारण किसान लालकुमार सिंह की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी, फिर भी उन्होंने जीतोड़ मेहनत कर बच्चों को पढ़ाया-लिखाया और अपने पांव में खड़ा करने के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया। बात करें अनिल सिंह चंदेल की तो अनिल बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में होशियार थे, उनका दिमाग दूसरे बच्चों की अपेक्षाकृत काफी तेज थे। ये सब देख पिता ने बेटे को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में शिक्षा विभाग में कार्यरत फूफा गुलाब सिंह बघेल के पास शिक्षा-दीक्षा के लिए भेज दिया। फूफाजी के संरक्षण में अनिल ने प्रायमरी से लेकर हायर सेकंडरी तक की शिक्षा ज्ञान गंगा स्कूल एवं लोकमान्य तिलक स्कूल में पूरी की।
कुछ कर गुजरने की चाह ने दी हिम्मत
शहर में रहकर पढ़ाई-लिखाई करने के साथ-साथ अनिल खुद के दम पर कुछ करना चाहता था इसलिए उसने रिलायंस टेलीकॉम में 2 साल नौकरी की फिर मल्टीनेशनल फाइनेंस कंपनी फुलर्टन इंडिया में जॉब किया। अनिल को नौकरी रास नहीं आई तो उसने नौकरी छोड़ दी। फिर सन् 2010 में कंस्ट्रक्शन की ठेकेदारी शुरू कर अपने नाम से एक फर्म बनाया। धीरे से व्यापार बढ़ा तो अनिल ट्रांसपोर्ट और माइंस का भी काम करने लगा। सफलता की ओर अनिल लगातार आगे बढ़ रहा था लेकिन उसके अंदर बचपन से हीरो बनने की चाहत थी जो इसलिए ये कमी हमेशा कचोड़ती रहती थी। अपने अधूरे ख्वाबों को पूरा करने के उद्देश्य से एक दिन अनिल ने बड़ा निर्णय लेते हुए रायगढ़ छोड़ दिया और एक्टर बनने मायानगरी मुंबई चला गया।

अनिल सिंह चंदेल
बिना रिस्क सफलता नहीं
अनिल कहते हैं, मुझे बचपन से मालूम था कि मैं जब तक रिस्क नहीं लूंगा अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाऊंगा इसलिए मुम्बई आकर एक्टिंग के क्षेत्र में भाग्य आजमाने खूब भागदौड़ की लेकिन सफलता नहीं मिली। मैंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और बड़ा रिस्क लेते हुए अपने कमाए पैसों से खुद का एक प्रोडक्शन हाउस चंदेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बनाकर तमाम एसेसीरिज खरीदी और खुद ही फिल्म को प्रोड्यूस किया लेकिन किस्मत ने फिर मेरी परीक्षा ली। 2020 में कोरोना महामारी के कारण फिल्म प्रोडक्शन को रोकना पड़ा। सपनों को फिर ग्रहण लग गया, लाखों का नुकसान सहा फिर भी हिम्मत नहीं हारी। फिर से हिम्मत जुटाते हुए 2022 में अपने अधूरे ख्वाब को पूरा करने में जी तोड़ मेहनत की जिसका परिणाम यह रहा कि मेरी मेहनत रंग लाई और मेरी कम्पनी के प्रोडक्शन व निर्देशन में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। मेरी फिल्म मिड डे मील की शूटिंग शुरू हो गई और अब पूरी होने की कगार पर है। आगामी 14 अक्टूबर को मिड डे मील हिंदी फिल्म थिएटर पर रिलीज होने तैयार है।
https://www.instagram.com/p/Ch_d61TskkG/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
मिड डे मील में विलेन के रोल में दिखेंगे बॉलीवुड स्टार रणवीर शोरी
अनिल सिंह की फिल्म ‘मिड डे मील’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की पूरी कास्ट का खुलासा करते हुए फिल्म के आधिकारिक पोस्टर को लॉन्च किया है। यह एक मनोरंजक फिल्म है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की पूरी कास्ट का खुलासा करते हुए फिल्म के आधिकारिक पोस्टर को लॉन्च किया है। यह एक मनोरंजक फिल्म है। एक्टर और निर्माता अनिल सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाले नए प्रोजेक्ट का पोस्टर साझा किया। पोस्टर में एक्टर रणवीर शोरी, जाह्नवी राव, भगवान तिवारी और शनवाज प्रधान दिख रहे हैं। पोस्टर में रणवीर शोरी एक कुर्सी पर बैठे हुए और एक गंभीर अभिव्यक्ति के रूप मैं दिखाई रहे हैं, जिससे यह आभास होता है कि वह एक शक्तिशाली व्यक्ति हैं। अनिल सिंह ने फिल्म “मिड डे मील” का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मेरी आने वाली फिल्म के पोस्टर और स्टार कास्ट का खुलासा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म का पोस्टर लोगों को पसंद आ रहा है।”
https://www.instagram.com/p/Ch1xumusYWM/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
रणवीर शौरी ने अनिल के काम को सराहा
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने फिल्म मिडडे मील में एक नेगेटिव भूमिका निभाने के बारे में अपना अनुभव साझा किया। अभिनेता का कहना है कि वह एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर संतुष्ट हैं जो केवल रोमांस या एक्शन जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सामाजिक मुद्दों से संबंधित है। रणवीर कहते हैं, मिडडे मील पर काम करना मेरे जीवन में उन परियोजनाओं में से एक रहा है जिसने मेरे दिल को छुआ है। हम अक्सर बड़ी फिल्में बनाते हैं जिनमें बहुत सारी एक्शन, ड्रामा और बहुत कुछ होता है। लेकिन हम कभी भी सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं, जो हम में से हर एक के लिए जानना बहुत जरूरी है। इस फिल्म ने निस्संदेह मुझे भोजन का महत्व सिखाया है, और मुझे वास्तव में उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी क्योंकि इसमें कुछ ऐसा है जो पहले कभी नहीं दिखा। बता दें कि रणवीर ने जिस्म, लक्ष्य, भेजा फ्राई जैसी फिल्मों में काम किया और सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 7 की मेजबानी भी की है। अनिल के बारे में रणवीर कहते हैं कि अनिल के साथ इस प्रोजेक्ट में काम करना काफी संतोषजनक अनुभव है। अनिल एक ऐसे मेहनती व्यक्ति है जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह दर्शकों को क्या संदेश देना चाहते हैं।

देखिये अनिल सिंह चंदेल की कुछ तस्वीरें

https://www.instagram.com/p/Ch3zE25Mog7/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
https://www.instagram.com/p/Ch8_t9fMoUP/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
https://www.instagram.com/p/CiC8CW7MFZO/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

