रायगढ़। सरपंच के यहां शादी समारोह में नाचने के बाद पैदल घर जा रहे एक युवक को मोटर सायकिल ने इस कदर ठोका कि सिर में चोट आते ही मौके पर उसकी मौत हो गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी घर के मुखिया की जान जाने का यह मामला कापू थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना प्रभारी बलदेव साय पैकरा ने बताया कि कापू से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर ग्राम गोलाबुड़ा के सड़क पारा में रहने वाला दिलीप लकड़ा (42 वर्ष) गुरुवार शाम सरपंच के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में नाचने गया था।
शादी समारोह में साथियों के साथ जमकर झूमने के बाद देर शाम लगभग 7 बजे दिलीप अपने घरवापसी के लिए निकला था। दिलीप अकेले पैदल चलते हुए गांव के बिहारी घर के सामने पहुंचा था, तभी अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रहे मोटर सायकिल सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। बाईक की चपेट में आते ही दिलीप सिर के बल गिर गया तो आरोपी चालक भाग निकला। वहीं, राहगीरों ने जब देखा कि घायल दिलीप के सिर से खून बह रहा है तो उन्होंने इसकी सूचना लकड़ा परिवार को दी।
तदुपरांत, बुरी तरह जख्मी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि सड़क हादसे के शिकार दिलीप की जिंदगी घटना स्थल पर ही खत्म हो गई थी। बहरहाल, मृतक के भतीजे किशुन लकड़ा की रिपोर्ट पर कापू पुलिस अब अज्ञात बाईक चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए के तहत मुकदमा कायम करते हुए उसकी सरगर्मी से खोजबीन कर रही है।
