Skip to content
Home | Raigarh News : हाईवे में जान गंवाने वाले बाईक चालक की हुई शिनाख्त

Raigarh News : हाईवे में जान गंवाने वाले बाईक चालक की हुई शिनाख्त

रायगढ़, 8 जनवरी। शनिवार देर शाम गेजामुड़ा हाईवे में क्षतिग्रस्त बाईक के साथ मिले मृतक की पहचान दूसरे रोज हो गई है। सडक़ हादसे में जान गंवाने वाला शख्स कोसमनारा का निकला, जो बकरा काटकर लौटते समय खुद अपनी जिंदगी गंवा बैठा। यह घटना शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह राजपूत ने बताया कि शनिवार देर शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे रायगढ़-खरसिया हाईवे के गेजामुड़ा रोड में एक व्यक्ति की सडक़ दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी गिरधारी साव अपनी टीम के साथ गेजामुड़ा हाईवे पहुंचे, तबतक 112 को फोन से घटना की भनक लगने पर मृतक को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाया जा चुका था। घटना स्थल पर मृतक की एचएफ मोटरसाइकिल (क्रमांक-सीजी 13 एएल 3409) की हालत को देख स्पष्ट था कि वह रोड एक्सीडेंट का शिकार हुआ था। पुलिस ने गेजामुड़ा में आसपास के लोगों से पूछताछ की, पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी

रविवार सुबह केजीएच के मच्र्यूरी रूम में शव को देखने के बाद समीपस्थ ग्राम कोसमनारा के बंसोड़ परिवार ने उसकी पहचान शनित राम बंसोड़ आत्मज सुजान राम (52 वर्ष) के रूप में की। बंसोड़ परिवार ने बताया कि शनित राम मुर्गा कटाई का काम करता था। शनिवार को वह बकरा काटने के लिए खरसिया तरफ गया था और शाम को घरवापसी के दौरान वह दुर्घटना की भेंट चढ़ गया। फिलहाल, मृतक की विधिवत पहचान होते ही पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए शोकाकुल परिवार को सौंपते हुए कोतरा रोड पुलिस अब धारा 304 ए के आरोपी वाहन चालक की सरगर्मी से खोजबीन में जुटी है।