Skip to content
Home | Raigarh News : शिव मन्दिर पर गिरी गाज, बारिश में पनाह लेने वालीं मां-बेटी समेत 3 की मौत

Raigarh News : शिव मन्दिर पर गिरी गाज, बारिश में पनाह लेने वालीं मां-बेटी समेत 3 की मौत

रायगढ़। जिले के लैलूंगा से एक बड़ी खबर आई है। शुक्रवार शाम शिव मंदिर में आकाशीय कहर बरपने से मां-बेटी सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बरसात के बचने के लिए एक गांव के ये तीनों शख्स भागकर आश्रय लेने मन्दिर में दुबके थे, मगर अनहोनी की भेंट चढ़ गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

इस संबंध में उपनिरीक्षक बलदेव सिंह पैकरा ने बताया कि लैलूंगा से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम केशला के रतनपुर मोहल्ले में रहने वाली कमला सारथी पति रोहित (30 वर्ष) अपनी मां हुलासो बाई पति एतवार सारथी (60 साल) के साथ शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे दिशा मैदान कब सिलसिले में गांव के बाहर शिव मन्दिर के पास तालाब गई थी। कुछ देर में बूंदाबांदी शुरू होने पर पानी से बचने के लिए मां-बेटी फिर शिव मंदिर में आश्रय लेने भागकर गई। कमला और हुलासो बाई जब मन्दिर की दहलीज पर पहुंची तो वहां केशला गांव का सुखीराम बंजारा आत्मज शंकर (34 वर्ष) पहले से दरवाजे के पास खड़ा था।

चूंकि, बरसात तेज हो रही थी इसलिए मां-बेटी मन्दिर के भीतर चली गई। वहीं, सुखीराम दरवाजे के पास खड़े होकर बारिश का आनंद उठा रहा था। इस बीच आसमान से तेज गर्जना के साथ चमकी बिजली अचानक शिव मंदिर में इस कदर गिरी कि वहां शरण लेने वाले तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए। पानी थमने पर जब ग्रामीण देर शाम शिव मंदिर गए तो दरवाजे के पास सुखीराम और अंदर में कमला तथा हुलासो बाई मृत मिले। मन्दिर में एक साथ तीन लाशें मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैलने पर देखते ही देखते लोगों का हुजूम वहां इकठ्ठा हो गया। जागरूक युवकों ने मौके की नजाकत को भांप तत्काल लैलूंगा थाने में इसकी सूचना दी हो हरकत में आई पुलिस तत्काल शिव मन्दिर गई और जायजा लिया तो गाज के कहर से तीनों को मृत पाया।

यही नहीं, वर्दीधारियों ने जब पूरे मंदिर का बारीकी से निरीक्षण किया तो आसमानी प्रकोप से वहां लगे लगे त्रिशूल को भी टेढ़ा पाया। फिलहाल, तीनों शव को नजदीक लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, ताकि शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई हो सके। वहीं, पुलिस एक साथ तिहरा मर्ग कायम करते हुए प्राकृतिक आपदा की जांच पड़ताल में जुटी है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.