एकल में प्रथम, युगल व समूह नृत्य में हासिल किया दूसरा स्थान
छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों के 550 प्रतिभागियों ने आयोजन में लिया था हिस्सा
रायगढ़। साईं नृत्य निलयम द्वारा राष्ट्रीय प्रणवम महोत्सव 2022 का आगाज गुरुवार सुबह हुआ था। पीसीबी कार्स ऑडिटोरियम में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 7 राज्यों से 550 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। गुरुवार को उद्घाटन समारोह में बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी के चीफ जनरल मैनेजर घनश्याम प्रजापति, कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ. तिवारी साईं नृत्य निलयम की फाउंडर एवं गुरु श्वेता नायर मौजूद रहे।
भारतीय परंपरा, संस्कृति और कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित साई नृत्य निलयम द्वारा बिलासपुर में पारंपरिक नृत्य और संगीत की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। संस्था के प्रयास से देश भर से चुनिंदा प्रतिभागी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों के प्रदर्शन से भारतीय शास्त्रीय कला की अद्भुत छटा नजर आई। देशभर के अलग-अलग कुल 8 राज्यों से अलग-अलग विधा के चुनिंदा कलाकारों को संस्कारधानी लाकर यहां के कला प्रेमी दर्शकों को भी भारतीय लोक एवं शास्त्रीय कला विधाओं से परिचित कराया जा रहा है।
एक से चार सितंबर तक आयोजित “प्रणवम ए फेस्टिवल” प्रतियोगिता में अलग-अलग ग्रुप में एकल, युगल एवं सामूहिक डांस प्रतियोगिता रखा गया था। रायगढ़ के रिदम कल्चरल सेंटर के प्रशिक्षार्थीयों ने भी इस वृहद प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रायगढ़ जिले का नाम गौरवान्वित किया है। रिदम कल्चरल सेंटर के जेनिफर जोसफ के निर्देशन एवं संस्था के संचालिका, सुश्री जौली मुखर्जी और डायरेक्टर श्रीमती सुप्ती मुखर्जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर के नृत्य प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर एकल नृत्य में प्रथम स्थान, युगल नृत्य व समुह नृत्य में द्वितीय स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए संस्था एवं नगर का नाम रोशन किया है।
इन चार दिनों में घुंगरू, तबला, शास्त्रीय गीतों की गूंज रही। अंतिम दिन कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, मोहिनीअट्टम, सेमी क्लासिकल, वेस्टर्न नृत्य से समा बांधा। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

एकल नृत्य में लोक नृत्य प्रस्तुत कर श्रीमती शिप्रा चटर्जी ने हासिल किया प्रथम स्थान

युगल स्पर्धा में प्रतिभा देनसील एवं अंजलि चक्रवर्ती सेमि क्लासिकल सीनियर ग्रुप में अपनी प्रस्तुति देकर हासिल किया द्वितीय स्थान

समुह नृत्य में अनुप्रिया जैसवाल, गुंजन यादव, सान्वी ठाकुर, आर्या पटेल, चैतन्या सिंह परिहार ने सेमि क्लासिकल जूनियर ग्रुप में भाग लेकर हासिल किया द्वितीय स्थान


