Skip to content
Home | Raigarh News : बेकाबू ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, युवा ठेकेदार की मौत, फ्लाइट पकड़ने झारसुगुड़ा जा रहा था, क्षतिग्रस्त क्रेटा में फंसी लाश को निकालने पुलिस ने किया 2 घण्टे रेस्क्यू

Raigarh News : बेकाबू ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, युवा ठेकेदार की मौत, फ्लाइट पकड़ने झारसुगुड़ा जा रहा था, क्षतिग्रस्त क्रेटा में फंसी लाश को निकालने पुलिस ने किया 2 घण्टे रेस्क्यू

रायगढ़। हादसे की डगर बन रहे हाईवे में गुरुवार शाम हुए भीषण हादसे में एक घर का चिराग असमय बुझ गया। झलमला हाईवे में बेलगाम ट्रेलर की जबर्दस्त टक्कर से कार सवार युवा ठेकेदार की जिंदगी खत्म हो गई। युवक फ्लाईट पकड़ने के लिए झारसुगुड़ा जा रहा था। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें फंसी लाश को भारी वाहनों से खींचकर बाहर निकालने में पुलिस को 2 घंटे रेस्क्यू करना पड़ा। घटना के बाद ट्रेलर को छोड़कर आरोपी चालक नौ दो ग्यारह हो गया। दिल को दहला देने वाला यह मामला शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

सूत्रों के मुताबिक किरोड़ीमल नगर के आजाद चौक में रहने वाला अतुल तिवारी (27 वर्ष) खुद की राज एसोसिएट नामक फर्म चलाते हुए कंपनियों में ठेकेदारी का काम करता था। गुरुवार शाम लगभग 4 बजे अतुल अपनी सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार (क्रमांक सीजी 13 जेड 8100) लेकर रायगढ़ आया और फ्लाइट पकड़ने के लिए झारसुगुड़ा जाने के सिलसिले में कबीर चौक से कनकतुरा रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान ओडिशा रोड स्थित झलमला के पास विपरीत दिशा से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गति से आ रहे ट्रेलर (क्रमांक – ओडी 16 एच 9515) से भिड़ंत हो गई।बताया जाता है कि दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि सामान से भरी ट्रेलर की जोरदार टक्कर से कार के सामने भाग के परखच्चे उड़ गए और चालक सीट पर बैठा अतुल जख्मी हालत में उसमें फंसा रहा।

वहीं, राहगीरों को आते देख पकड़े जाने के डर से आरोपी चालक अपनी ट्रेलर को मौके पर छोड़कर चंपत हो गया। ऐसे में लोगों ने बुरी तरह डैमेज कार के भीतर युवक को बेसुध फंसे देख 112 नंबर डायल करते हुए पुलिस को भी सूचना दी। ओडिशा हाईवे में भीषण दुर्घटना की भनक लगते ही हरकत में आए जूटमिल चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे और जायजा लिया तो पाया कि कार सवार की जान निकल चुकी थी। ऐसे में पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे युवक को बाहर निकालना चाहा, मगर कामयाबी नहीं मिली। चूंकि, इस घटना से ओडिशा मार्ग में आवाजाही प्रभावित होने के अलावे लोग भी आक्रोशित हो रहे थे, इसलिए मौके की नजाकत को भांप पुलिस ने अन्य ट्रेलर और हाईवा से रेस्क्यू कर क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे करवाते हुए शव को बाहर निकाला।

पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो पर्स में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त अतुल तिवारी के रूप में होते ही उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी।बहरहाल, युवा ठेकेदार के शव को जिला चिकित्सालय के मर्च्यूरी रूम में रखवाया गया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद लाश को अंतिम संस्कार के लिए शोकाकुल तिवारी परिवार को सौंपा जाएगा। फिलहाल, जूटमिल पुलिस ट्रेलर को जब्त कर भादंवि की धारा 304 ए के तहत उसके फरार चालक को धरदबोचने के लिए उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

मौत के पहले जिंदगी की रफ्तार का बनाया वीडियो

बताया जाता है कि फ्लाइट पकड़ने के लिए झारसुगुड़ा एयरपोर्ट जा रहे अतुल ने रायगड़ से ओडिशा रवानगी के दौरान हाईवे में कार चलाते हुए फेसबुक लाईव भी किया था। मोबाइल फोन से वीडियो बनाने के कुछ समय बाद दुर्घटना घटी, जिसमें उसकी जीवन ज्योत बुझ गई।