रायगढ़। कल थाना कोतवाली में स्थानीय महिला उसके पति पर किरायेदार के लड़के द्वारा चाकू से पसली पर वार कर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 02 जनवरी 2023 को करीब शाम 6.45 बजे किरायेदार महिला और उसके बेटे के बीच झगड़ा हो रहा था। झगड़े के बीच किरायेदार का लड़का “मैं गेट तोड़ दुंगा” बोला। जिसे सुनकर मकान मालकिन बोली कि “गेट हमारा है, तुम क्यों तोड़ोगे” ?
इतने में किरायेदार किशोर बालक मकान मालकिन से उलझने लगा जिसे देख मकान मालिक श्यामानंद प्रधान (40 साल) आया और लड़के को क्यों विवाद कर रहे हो बोला तो लड़का मकान मालिक से झगड़ा विवाद करते हुये हाथ में रखे चाकू से श्यामानंद प्रधान के पेट में वार किया जो श्यामानंद के बांये पसली में लगी। घरवालों ने श्यामानंद को मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में आहत की पत्नी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।





रिपोर्ट के पश्चात आरोपित किशोर बालक पर हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल विधि के साथ संघर्षरत बालक को कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया, जिसे आज किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर आर.एस. तिवारी व हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।
