सारंगढ़। सारंगढ़ थाने के कनकबीरा चौकी अंतर्गत ग्राम करगीपाली निवासी और शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुरी में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ दारा सिंह सिदार दीवाली मनाने सपरिवार अपने गृहग्राम परसदा गया। वापस लौटा तो चैनल गेट का ताला और कमरे की आलमारी का लॉक भी टूटा मिला। लॉकर में रखे 10 ग्राम सोने का हार गायब था। अज्ञात चोर की खोजबीन में पुलिस जुटी है।
