रायगढ़। चार साल के बच्चे को थप्पड़ मारने वाली शिक्षिका की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। बाल आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। रायगढ़ में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने साल के बच्चे को चांटा मारा था। चांटा इतना जोरदार था कि बच्चे के गाल में चोटें के निशान पड़ गये थे। इस मामले में शिकायत बाल संरक्षण आयोग पहुंची थी। बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर बच्चे का मेडिकल कराया गया, जिसमें चांटा मारने का आरोप सही पाया गया।
हालांकि स्कूल की प्राचार्य से जब आयोग ने इस मामले में जवाब तलब किया तो प्राचार्या ने बच्चे के गाल पर हाथ रख कर क्लास में सोने से निशान पड़ने की बात कही थी। मेडिकल जांच में थप्पड़ मारने का आरोप सही पाये जाने के बाद अब आयोग ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। शिक्षिका की इस मामले में जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।
