रायगढ़। शहर के जूटमिल क्षेत्र में स्थित ललित पाठशाला में मिडिल स्कूल की छात्राओं से शिक्षिका के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। छात्राओं व अभिभावकों ने संबंधित शिक्षिका के खिलाफ जुटमिल थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के जूटमिल क्षेत्र में स्थित ललित प्राथमिक शाला में अध्ययनरत मिडिल स्कूल छात्राएं आज इकट्ठे होकर जूटमिल थाने पहुंची और स्कूल की एक शिक्षिका रश्मि चौहान के द्वारा भोजन अवकाश के दौरान डंडे से कई छात्राओं से मारपीट का आरोप लगाया।
इस दौरान वहां कई छात्राओं के अभिभावक भी पहुंचे और बच्चों की हालत देखते हुए उन अभिभावकों ने भी संबंधित शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग उठाई। इन छात्राओं ने बताया कि दोपहर को भोजन अवकाश के दौरान स्कूल की एक शिक्षिका रश्मि चौहान जो दो दिन पहले ही आत्मानंद स्कूल से ट्रांसफर होकर उनके यहां आई है। उनके द्वारा अचानक सभी बच्चों को एक लाईन में खड़े होने के लिये कहा गया और स्कूल से छड़ी लाकर सभी बच्चों से ताबड़तोड़ मारपीट की गई। इस घटना से स्कूल में अध्ययनरत मिडिल स्कूल की छात्राएं और अभिभावक काफी रूष्ट हैं और थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए संबंधित शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
