Skip to content
Home | शराबी हेडमास्टर की पिटाई से छात्रा का सूजा गाल, परिजनों ने मचाया बवाल

शराबी हेडमास्टर की पिटाई से छात्रा का सूजा गाल, परिजनों ने मचाया बवाल

रायगढ़, 1 दिसंबर। पूछे गए सवाल का जवाब नहीं मिलने पर एक शराबी हेडमास्टर ने मासूम छात्रा की इस कदर पिटाई की कि उसका गाल ही सूज गया। बच्ची जब रोते हुए घर गई और परिजनों को आपबीती बताई तो बवाल मच गया। वहीं, थप्पड़ की गूंज डीईओ तक पहुंचने पर उन्होंने बीईओ को मामले का सच जानने का जिम्मा दिया है।

यह प्रसंग नवगठित जिले सारंगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला बीरसिंहदीह का है। दरअसल, इस स्कूल में हेडमास्टर के रूप में पदस्थ कैलाश नागवंशी की हरकतों से न केवल बच्चे, बल्कि उनके अभिभावकों के साथ ग्रामवासी भी त्रस्त हैं। आरोप है कि शराब पीकर स्कूल जाना कैलाश की दिनचर्या में शुमार है। यही नहीं, रोजाना स्कूल जाना इनकी शान के खिलाफ है, इसलिए कैलाश 15 रोज में , एक बार ही विद्यालय में ड्यूटी देने जाते हैं और बच्चों से मारपीट तक करते हैं। बीते दिनों कैलाश ने तनु चौहान नामक एक छात्रा से कुछ सवाल किया। छात्रा ने सही जवाब भी दिया, फिर भी शराब के नशे में धुत्त प्रधान पाठक का दिमाग ऐसे खराब हुआ कि उन्होंने आव देखा न ताव और बच्ची के गाल पर तमाचा जड़ते हुए जमकर लताड़ लगाई। बच्ची को रोते हुए घर आते देख उसके पिता दिलीप चौहान ने कारण पूछा और तनु ने सब कुछ बताया तो पिता भी अवाक रह गया कि जब सही जवाब देने पर छात्रा का गाल सूज गया तो गलत जवाब देने पर क्या कुछ नहीं होता। ऐसे में उत्तेजित चौहान परिवार

स्कूल पहुंचा तो हेडमास्टर अपनी गलती मानने की बजाए उसे ही दोषी ठहराने लगे, लिहाजा ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया तो कैलाश को भागना पड़ा गया। एक महिला अभिभावक का आरोप है कि वह दाखिल खारिज लेने स्कूल गई तो हेडमास्टर ने बदले में 100 रुपए की डिमांड की । महिला ने जब गरीबी का हवाला दिया, फिर भी प्रधान पाठक ने उससे 50 रुपये झटक लिया। आरोप यह भी है कि शिक्षा के मंदिर में नशेड़ी हेडमास्टर डंडे से छात्राओं की धुनाई करने से भी गुरेज नहीं करता। यही वजह है कि अब बच्ची के गाल पर पड़ी थप्पड़ की गूंज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पहुंचने से यह मामला तूल पकड़ने लगा है, क्योंकि लोग शराबी प्रधान पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

क्या कहती हैं डीईओ

इस घटना की जानकारी मुझे नहीं है। मामले की असलियत जानने के लिए बीईओ को भेजूंगी। बच्चों को मारना गलत है। स्टूडेंट्स को शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है : डेजी रानी जांगड़े, जिला शिक्षाधिकारी, सारंगढ़