Skip to content

Home | Raigarh News : बांके बिहारी इस्पात उद्योग में युवक की सन्दिग्ध मौत

Raigarh News : बांके बिहारी इस्पात उद्योग में युवक की सन्दिग्ध मौत

रायगढ़।‌ पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांके बिहारी उद्योग में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उद्योग में काम करने वाले अन्य सहकर्मियों ने मृतक युवक को अस्पताल पहुंचाया किंतु तब तक देर हो चुकी थी तथा डॉक्टर ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने उद्योग प्रबंधन की लापरवाही बताते हुए सवाल उठाए हैं तथा वैधानिक कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शव के पोस्टमार्टम के बाद युवक की मौत के कारणों का खुलासा होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने मृतक युवक के परिजनों को बताया कि ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है तथा उद्योग प्रबंधन कर्मियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया तथा अन्य लोगों के फोन के माध्यम से सूचना पाकर परिजन भी पहुंच चुके थे किंतु हादसे के बाद युवक को हॉस्पिटल लाने पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि हादसे की सूचना उद्योग प्रबंधन ने नहीं दी जबकि सहकर्मियों के द्वारा फोन पर मामले की जानकारी दी गई, वहीं उद्योग प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए हैं तथा

प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार प्लांट के अंदर ट्रक पीछे की ओर चली गई, जिससे नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। मामले को दबाने को लेकर उद्योग प्रबंधन ने आनन फानन में उक्त युवक व्यक्ति के शरीर को उपचार के नाम पर मेट्रो हॉस्पिटल लाया और बाहर रख दिया गया था जब उद्योग के अंदर साथ काम करने वालों को फोन के माध्यम से सूचना मिलने पर तत्काल व्यक्ति के पास पहुंचे जिसके बाद आगे की कार्यवाही कराई गई।

बहरहाल, उद्योग प्रबंधन को हादसे की जानकारी होने के बावजूद युवक अस्पताल के गेट के पास छोड़कर उद्योग के कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ते हुए वापस लौट गए। परिजन उचित कार्यवाही की मांग को लेकर मीडिया के सामने गुहार भी लगाई है तथा मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम उपरांत शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।