रायगढ़। रात को खाना खाकर परिजनों के साथ सोए एक अधेड़ शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदगी खत्म हो गई। यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार तडक़े लगभग 5 बजे धरमजयगढ़ के जेल पारा में रहने वाले नकुल सारथी (50 वर्ष) को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे ब्रॉथ डेड पाया।
चूंकि, नकुल की मौत संदिग्ध लगी, इसलिए चिकित्सकों ने थाने में इसकी सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सारथी परिवार को सौंपा। बताया जाता है कि नकुल किसी सरकारी दफ्तर में बाबू के रूप में सेवारत था। शनिवार रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद वह सो गया। अलसुबह नकुल की अचानक तबीयत इस कदर बिगड़ी कि वह सांस नहीं ले पा रहा था, इसलिए उसे अस्पताल ले जाया गया।
फिलहाल, वार्ड ब्वॉय दीपक वर्मा की तहरीर पर धरमजयगढ़ पुलिस मर्ग कायम करते हुए उसकी मौत की असल वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
