Skip to content
Home | Raigarh News : होटल की महिला हाऊस कीपर की सन्दिग्ध मौत

Raigarh News : होटल की महिला हाऊस कीपर की सन्दिग्ध मौत

रायगढ़। होटल ट्रिनिटी में हाऊस कीपिंग का काम करने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चूंकि, होटल प्रबंधन पोस्टमार्टम करवाना नहीं चाहता था, इसलिए मृतिका के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। ऐसे में पुलिस अब पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मूलत: सारंगढ़ के पाकरगांव निवासी बसंती चौहान पति रघुनाथ (30 वर्ष) रायगढ़ के कोतरा रोड स्थित होटल ट्रिनिटी में सालभर से हाऊस कीपिंग का काम करते हुई वहीं रहती थी। गुरुवार सुबह होटल में ड्यूटी के दौरान बसंती को उल्टी हुई। पहले पहल तो किसी ने ध्यान नहीं दिया, मगर जब दुबारा उल्टी करने वाली विवाहिता की तबीयत बिगड़ी तो होटल कर्मचारियों ने इसकी सूचना मैनेजर को दी।

तदुपरांत, मैनेजर ने बसंती की हालत को देख उसे कर्मचारी के साथ जिला अस्पताल भेजा। महिला की गंभीर दशा को देख चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया ही था कि अपरान्ह लगभग 1 बजे उसकी सांसों की लडिय़ां टूटकर बिखर गई। केजीएच में इलाज के दौरान बसंती की मौत से बदहवास कर्मचारी ने इसकी खबर होटल मैनेजर को दी तो ट्रिनिटी में हडक़म्प मच गया। इस बीच बसंती की मृत्यु की भनक लगते ही हरकत में आया चौहान परिवार तत्काल अस्पताल पहुंचा। वहीं, होटल प्रबंधन भी हॉस्पिटल पहुंच गए और वे डॉक्टर लकड़ा से मिलते हुए बसंती के शव का पोस्टमार्टम न कराने की बात कहने लगे। यही वजह रही कि मामला संदिग्ध लगने पर मृतिका के परिजनों को भी अपना मुंह खोलना पड़ा।

मृतिका के पति रघुनाथ चौहान ने पत्रकारों को बताया कि बसंती को पहले बुखार भी होता तो होटल वाले फोनकर उसे बकायदा सूचित करते, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया। होटल प्रबंधन से चौहान परिवार को बसंती की अचानक मौत की सूचना मिली तो वे हड़बड़ाकर चिकित्सालय पहुंचे, तब कहीं जाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई। बहरहाल, चक्रधर नगर पुलिस ने मृतिका के परिजनों के अलावे होटल के भी कुछ लोगों का बयान लिया। साथ ही मर्ग कायम करते हुए अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाट जोह रही है, ताकि असलियत सामने आ सके।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.