जांजगीर। सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा सूर्यांंश शैक्षणिक भ्रमण एवं मेगा प्रतियोगी परीक्षा अभियान का आयोजन 11 दिसंबर को किया गया है। ग्रामीण शैक्षणिक भ्रमण एवं मेगा प्रतियोगी परीक्षा अभियान की शुरुआत जांजगीर के कचहरी चौक से प्रारंभ होगा, जिसमें शैक्षणिक भ्रमण दल में सम्मिलित उच्च अधिकारियों के द्वारा जिले के 12 मार्गों पर 100 से अधिक गांवों में सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके लिए एक व्यापक कार्यक्रम बनाया गया है जिसमें हर गांव में मेगा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि इस वर्ष सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का आयोजन 24, 25 एवं 26 दिसंबर को सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण गौरव ग्राम सिवनी में किया जा रहा है जिसमें शिक्षा, कैरियर एवं उन्मुखीकरण के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महामहोत्सव के पूर्व विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 18 दिसंबर को एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग बीमारियों के 50 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि महामहोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। विद्यार्थियों में शिक्षा और कैरियर के प्रति सजगता लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक भ्रमण अभियान चलाया जा रहा है। महामहोत्सव में 25 दिसंबर को सूर्यांश सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ जिला के उच्च अधिकारियों के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन एवं शासन के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के रोजगारमूलक कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।
