Skip to content
Home | Raigarh News : छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार मन कुरैशी और इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अमित धुरिया 07 दिसंबर को आएंगे रायगढ़

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार मन कुरैशी और इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अमित धुरिया 07 दिसंबर को आएंगे रायगढ़

रायगढ़। कला एवं संस्कारधानी रायगढ़ में वर्षों से एक से बढ़कर एक आयोजन होते आ रहे हैं जिससे शहर की गरिमा पर चार चांद लग जाते हैं लेकिन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद गिनती भर ही देखने को मिलती है। ब्यूटी पार्लर का क्षेत्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक अच्छा क्षेत्र माना जाता है शहर की कई महिलाएं इस क्षेत्र में आगे भी बढ़ रही हैं लेकिन ब्राईडल मेकअप दुल्हन श्रृंगार करने वाले पार्लर शहर में नहीं के समान हैं। रायगढ़ ब्यूटी सलून एसोसिएशन विगत 5 वर्षों से महिलाओं को ब्यूटी पार्लर क्षेत्र में पारंगत करने के लिए निरंतर महानगरों की तर्ज पर तरह-तरह के आयोजन करती आ रही है।

इस कड़ी में एक बार फिर से एक वृहद आयोजन होटल आशीर्वाद में 7 दिसम्बर दिन बुधवार को आयोजित किया जा रहा है जिसमें इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अमित धुरिया दुल्हन श्रृंगार के गुर सिखाएंगे। साथ ही महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए संध्याकाल में ब्राईडल कॉम्पिटिशन रखा गया है जिसमें विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार राशि व आकर्षक उपहार भी रखा गया है। बता दें कि आयोजन का प्रथम पुरस्कार मुरारी द किचन, द्वितीय पुरुस्कार अजंता फर्नीचर व तृतीय पुरुस्कार प्रेरणा बुटीक की ओर से रखा गया है, साथ ही बेस्ट रैम्प वॉक, बेस्ट हेयर स्टाईल व बेस्ट स्माईल पर भी आकर्षक उपहार प्रदान किये जायेंगे। कॉम्पिटिशन में विजेता एवं उपविजेता के निर्णय के लिए जूरी मेम्बर्स होंगे।

छालीवुड सुपर स्टार मन कुरैशी मोंहेगे मन
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत के सुपर स्टार मन कुरैशी कार्यक्रम में अतिथि बनकर शामिल होंगे और प्रतिभागियों, ब्यूटी सलून एसोसिएशन के सदस्यों और आगंतुक अतिथियों के बीच रहकर भेंट-मुलाकात करते हुए अपनी कला से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। इस आयोजन को मूल स्वरूप प्रदान करने के लिए कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा और व्यवस्था शहर के होनहार युवा तारा श्रीवास देख रहें हैं। उक्त जानकारी रायगढ़ ब्यूटी सलून की अध्यक्ष मंजुला विजय त्रिपाठी ने दी है