रायगढ़। जिले के ख्यातिलब्ध शिक्षक नयागंज कोष्टा पारा, नरसिंह मंदिर गली निवासी रमेश देवांगन का गत दिवस 4 मार्च शनिवार को रात्रि 11 बजे रायपुर के एसएमसी हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन हो गया है। स्व. रमेश देवांगन ने नटवर स्कूल में बतौर शिक्षक वर्षों सेवाएं दी है वे राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक भी रहे और अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया। स्व. रमेश देवांगन जी रायगढ़ के साहित्य मंचों से भी अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहे। उनका शांत, सुलझा और सौम्य व्यवहार रायगढ़ जिले के लिए सदा गौरवशाली रहा है। वर्तमान में श्री देवांगन रिटायर्ड हो चुके थे। उनके निधन की खबर से परिजनों, प्रशंसकों, मित्रों विद्यार्थियों समेत जिले के शिक्षा जगत में मातम पसरा हुआ है। श्री देवांगन का असमय बैकुंठगमन जिले के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्री देवांगन अपने पीछे भरा-पूरा परिवार इंदिरा देवांगन पत्नी, पुत्र यश देवांगन, पुत्री आयशा देवांगन, भाई राजेश मेहर, राकेश देवांगन, प्रकाश देवांगन, बहनें उषा मेहर, आशा मेहर, वर्षा देवांगन, निशा देवांगन, धनेश्वरी “धरा” को छोड़कर बैकुंठ प्रस्थान कर गए। श्री रमेश देवांगन के इस प्रकार आकस्मिक निधन से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। देवांगन परिवार के शुभचिंतक परिजनों को सांत्वना देने तथा स्व. रमेश देवांगन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास पहुँच रहें हैं। वार्ड पार्षद प्रभात साहू ने बताया कि दिनांक 06 मार्च 2023 दिन रविवार को चांदमारी स्थित मुक्तिधाम सर्किट हाऊस में उनका अंतिम संस्कार होगा।
