Skip to content
Home | कमला बाई गुप्ता का आकस्मिक निधन, पुरानी बस्ती व परिजनों में शोक की लहर

कमला बाई गुप्ता का आकस्मिक निधन, पुरानी बस्ती व परिजनों में शोक की लहर

रायगढ़। पुरानी बस्ती नाईपारा निवासी कमला बाई गुप्ता का आकस्मिक निधन कल रात्रि 10:30 में हो गया है। वे विगत कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रही थी। कमलाबाई गुप्ता धर्म परायण व राजेंद्र गुप्ता नरेंद्र गुप्ता, महेंद्र गुप्ता की माता एवं निक्की गुप्ता की दादी थी, वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गई हैं उनका अंतिम संस्कार चांदमारी मुक्तिधाम में रविवार प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा।