Skip to content
Home | स्थायी शिक्षक की मांग को लेकर पुटकापुरी के स्टूडेंट्स फिर बैठे धरने पर

स्थायी शिक्षक की मांग को लेकर पुटकापुरी के स्टूडेंट्स फिर बैठे धरने पर

रायगढ़, 11 जनवरी। पुसौर ब्लॉक के पुटकापुरी स्कूल में शिक्षक समस्या को लेकर स्टूडेंट्स ने फिर मुखालफत तेज कर दी है। इस बार हाई स्कूल में स्थायी शिक्षक की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। डीईओ ने जब गुरुवार को शिक्षक भेजने का ठोस आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर धरना आंदोलन शांत पड़ा। पुसौर विकासखण्ड के ग्राम पुटकापुरी का सरकारी स्कूल पिछले कुछ समय से खूब सुर्खियों में है। विगत माह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक कमी को लेकर अभिभावक अपने बच्चों के साथ पंडाल लगाकर धरना दे चुके हैं।

वहीं, अब हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स ने भी स्थायी शिक्षक की मांग को लेकर बुधवार दिनभर शाला प्रांगण में धरना देते हुए विरोध जताया। दरअसल, इस स्कूल में हिंदी, कॉमर्स, कैमेस्ट्री, गणित, इंग्लिश शिक्षक की मांग ही प्रमुख है। स्टूडेंट्स की माने तो यहां गणित के टीचर हैं, मगर सवाल हल करने में उनको काफी माथापच्ची करनी पड़ती है। आगामी 1 मार्च से बारहवीं बोर्ड परीक्षा होनी है और इसके लिए बमुश्किप डेढ़ माह ही बचे हैं। ऐसे में इनको एग्जाम की तैयारी में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। स्टूडेंट्स तो इस बात पर अड़े थे कि जब तक स्थायी शिक्षक की कमी पूरी नहीं होगी, तब तक वे धरने पर ही बैठे रहेंगे।

वहीं, पुटकापुरी स्कूल में हंगामे की खबर पाते ही जिला शिक्षा अधिकारी बी. बाखला ने बीईओ को भेजा, फिर भी स्टूडेंट्स अपनी मांग पर अड़े रहे। काफी गहमा गहमी के बाद बीईओ के जरिये डीईओ ने अध्यापन कार्य को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर गुरुवार को आदेश जारी करने का भरोसा दिलाया तो स्थायी शिक्षकों की मांग करने वाले स्टूडेंट्स मान गए और उन्होंने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।

क्या कहते हैं डीईओ

पुसौर के पुटकापुरी में स्टूडेंट्स स्थायी शिक्षक की मांग कर रहे हैं। स्थायी तौर पर शिक्षक व्यवस्था डीपीआई से ही होगी, लेकिन विशेष परिस्थिति में अभी शिक्षक व्यवस्था कर रहे है। गुरुवार को इसका आदेश जारी होगा। फिर, शिक्षक वहां ज्वाइन करेंगे। 

– बी. बाखला, जिला शिक्षाधिकारी रायगढ़