कोविड टीकाकरण अभियान के समय कर्मचारियों को प्रतिदिन भोजन के लिए होना था भुगतान
रायगढ़। कोविड टीकाकरण अभियान में वैक्सीनेटरों ने भोजन के लिए मिलने वाली राशि मांगी है। इधर लिपिकों का कहना है कि उनको व्हाउचर ही नहीं मिले हैं। दोनों के बीच खींचतान मची हुई है। एक साल हो गया भुगतान ही नहीं हो सका है। केंद्र सरकार ने कोविड टीके लगाने में तेजी लाने के लिए वैक्सीनेटरों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। स्वास्थ्यकर्मियों को प्रतिदिन भोजन के लिए 100 रुपए और एवीडीएस प्रति सत्र 90 रुपए का प्रावधान किया गया था।












लोईंग ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि लगातार ड्यूटी करने के बाद भी उन्हें प्रावधानों के तहत भुगता नहीं किया जा रहा है। रायगढ़ जिले के अन्य ब्लॉकों में भुगतान हो चुका है लेकिन लोईंग में नहीं दिया जा रहा है। वैक्सीनेटर करीब 180 दिन का भुगतान मांग रहे हैं। इस बारे में कई बार ब्लॉक स्तर की बैठक में भी मांग की जा चुकी है। न तो भुगतान हो पाया और न ही सीएमएचओ ने कोई संज्ञान लिया। कर्मचारियों की मांग पर एकाउंट सेक्शन की ओर से स्पष्टीकरण भी दिया जा चुका है।





व्हाउचर ही जमा नहीं कर रहे
कई महीनों से लोईंग ब्लॉक के वैक्सीनेटर मांग कर रहे हैं। सीएमएचओ से भी मांग की गई थी। तब एकाउंट विभाग से जानकारी मांगी गई थी। जवाब मिला कि वैक्सीनेटरों की ओर से कोई व्हाउचर जमा ही नहीं किया गया। भोजन में हुए खर्च का व्यय पत्रक मांगा जा रहा है। अभी तक किसी ने पत्रक जमा नहीं किया इसलिए भुगतान नहीं हुआ। दोनों पक्षों के बीच दोषारोपण चल रहा है।



