Skip to content
Home | Kharsia News : शिवाजी फुटबॉल क्लब द्वारा खरसिया में आयोजित की गई राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता

Kharsia News : शिवाजी फुटबॉल क्लब द्वारा खरसिया में आयोजित की गई राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता

रोमांचक मुकाबले में रायगढ़ को हरा बिलासपुर की टीम बनी विजेता

खरसिया। शिवाजी फुटबॉल क्लब खरसिया जो कि जिला फुटबॉल एसोसिएशन से संबंधित है द्वारा क्षेत्र में फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खरसिया नगर में छत्तीसगढ़ स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 16 जिलों की टीमों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। रविवार को फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला बिलासपुर जूनियर बॉयज एवं रायगढ़ स्टेडियम टीमों के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में बिलासपुर जूनियर बॉयज ने रायगढ़ स्टेडियम को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम श्रीमती नैना गवेल सदस्य छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के मुख्य आतिथ्य एवं सुनील शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि की अध्यक्षता में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय महंती, नेत्रानंद पटेल के गरिमामय विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ।

बिलासपुर की फाइनल विजेता टीम को फुटबॉल कप के साथ 11 हजार की इनामी राशि अजीत सिंह सलूजा की स्मृति में उनके वंशज बिन्नी सलूजा द्वारा प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर रही रायगढ़ की टीम को 07 हजार एक सौ रुपए की इनामी राशि डॉक्टर डीपी पटेल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिविल हॉस्पिटल खरसिया द्वारा प्रदान की गई। संपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान विशेष उल्लेखनीय रहा कि सभी हारने वाली टीमों सहित 16 टीमों को राजेश केसरवानी, भरत केसरवानी जयेश केसरवानी, गायत्री केसरवानी परिवार द्वारा ग्यारह-ग्यारह सौ की नगद राशि प्रदान की गई। महिलाओं में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं की दो टीमों के बीच मुकाबला करवाया गया जो बराबरी पर रहा। दोनों टीमों को फुटबॉल कप के साथ ग्यारह-ग्यारह सौ की नगद राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुकेश अग्रवाल टीएम का विशेष और उल्लेखनीय योगदान रहा।

शिवाजी फुटबॉल क्लब खरसिया द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता पूर्ण रूप से सफल रही। लगातार दर्शकों की संख्या बढ़ती चली गई। बाकी खेलो को तो दर्शक देखते सुनते आ रहे हैं परंतु खरसिया शहर में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार इतनी वृहद स्तर पर किया गया। जिसके लिए क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिदार एवं सचिव शुभम वर्मा सहित क्लब के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नैना गवेल हारने और जीतने वाली दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप दोनों टीमों ने बहुत ही जोश और जुनून के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया आज हमें एक रोमांचक मुकाबला देखने का अवसर मिला। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुनील शर्मा ने कहा कि आज मुझे फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक मुकाबला देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। शिवाजी फुटबॉल क्लब द्वारा यह विशाल आयोजन बहुत ही कम समय में और सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इसके लिए मैं क्लब को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और विजेता टीम को संपूर्ण खरसिया नगर की जनता एवं नगर पालिका परिषद की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं साथ ही हारने हारने वाली टीम को भी कहना चाहूंगा कि वह इससे हतोत्साहित ना हो अभी आपकी उम्र कम है आप आगे और प्रयास करें ताकि खेलों की नई ऊंचाइयों तक पहुंच सके।

प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग देने वाले अजीत सिंह के वंशज एवं डॉक्टर डीपी पटेल, गायत्री केसरवानी परिवार, मुकेश अग्रवाल सहित आयोजन में सहयोग देने सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं। कार्यक्रम का सफल संचालन दिगंबर ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मुकेश अग्रवाल टीएम ने किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में नगरपालिका के सभी पार्षदों और दर्शकों की भारी तादाद में उपस्थिति रही।