रायगढ़ (8 मार्च )। प्रदेश भाजपा के महामंत्री, पूर्व आई. ए. एस., यूथ आइकॉन, मोटिवेशनल स्पीकर, प्रगतिशील किसान एवं बम्फाड लोकप्रिय नेता ओ. पी. चौधरी अपनी दमदारी के लिये अखिल ब्रम्हांड में विख्यात हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बहस के लिये सुबह-शाम चुनौती देने वाले ओपी ने होली के मस्ताने त्यौहार के उपलक्ष्य में एक और दमदारी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने भाजपा कार्यालय की छत के ऊपर एक टांग में खड़े होकर एलान किया है कि होली के दिन से अब प्रदेश भाजपा बायंग स्थित केला बाड़ी से संचालित होगी।
बजाज बल्ब कंपनी के विज्ञापन सारे घर के बदल डालूंगा से प्रभावित होकर भाजपा आलाकमान ने पूरे प्रदेश के नेता बदल डालूंगा अभियान चला रखा है। ओ पी चौधरी इसे अपने लिये सुनहरा अवसर मानकर बिजली की गति से उभरे हैं। आज होली मिलन के अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुंचे ओपी के स्वागत में सूरज शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, अंशु टूटेजा, सुमित शर्मा ने मक्खनबाजी का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये ओपी को कई गिलास ठंढाई आदि पिला दी। इन लफंगे युवाओं ने एति-ओति चारों कोती ओपी, ओपी नारे लगाते हुये आसमान सर पर उठा लिया। अपनी चमचाई और भंग के शुरुर में ओपी आपे से बाहर हो गये। उन्होंने गरजते हुये कहा कि पुराने नेताओं के दुष्कर्मों के कारण प्रदेश भाजपा की दुर्गति हुई है।
इस बात को आलाकमान समझ गया है। इसलिए माथुर महोदय ने नये लोगों को नेतृत्व सौपे जाने का तानाशाहीपूर्ण बयान दिया है। नये लोगों में भाजपा सुप्रीमो अमित शाह तक केवल मेरी सीधी पहुंच अत: अब मैं ही भाजपा का सिंगल डॉन हूं। यह कहते हुये वे भाजपा कार्यालय के छत की मुंडेर पर चढ़ गये और एक टांग में खड़े होकर जोर-जोर से चिल्लाते हुये कहा कि अब से प्रदेश भाजपा रायपुर के एकात्म परिसर से नहीं वरन बायंग स्थित केला बारी से संचालित होगी। ओ पी की ललकार से डॉ. रमन सिंह व बृजमोहन अग्रवाल को सांप सूंघ गया है। साथ ही अजय चंद्राकर, धरम कौशिक व अमर अग्रवाल को सन्निपात होने की उड़ती-उड़ती खबर मिली है। (हो. स.)
