सारंगढ़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा बिलासपुर लोकसभा सांसद अरूण साव 15 दिसंबर को सारंगढ़ आएंगे। सुबह 10 बजे से लेकर अगले दिन सुबह तक के उनके आयोजन को लेकर विधानसभा में टिकट की चाह रखने वाले भाजपा दावेदार अभी से सक्रिय हो गये है। उनका आगमन तय होने के बाद भाजपा में सक्रियता का आलम है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरूण साव 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे सारंगढ़ पहुंचेगें। उनके सारंगढ़ दौरे में जिले भर के कार्यकर्ताओं और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक का कार्यक्रम पहल नंबर पर है, जिसके बाद हितग्राही सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान पुराने कार्यकर्ताओं और समाज प्रमुख लोगों से प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव मुलाकात भी करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के अलावा पुराने भाजपा दिग्गजों के निवास में मुलाकात करने जा सकते है। वहीं जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के यहां प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव का भोजन कर सकते है। रात्रि विश्राम सारंगढ़ में करने के साथ-साथ सुबह संघ परिवार और भाजपा के विचारधारा वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि के साथ नाश्ता करके सारंगढ़ में भाजपा की स्थिति और कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने का उनका कार्यक्रम है। उनके आयोजन को लेकर विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट के दावेदार अभी से सक्रिय हो गए हैं। वहीं उनके भव्य स्वागत के लिये आने वाले दिनो में बैठकों का भी आयोजन होगा।
