Skip to content
Home | Kharsia News : खेल मंत्री उमेश पटेल ग्राम मदनपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुए शामिल

Kharsia News : खेल मंत्री उमेश पटेल ग्राम मदनपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुए शामिल

जागृति युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

खरसिया। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रविवार को खरसिया के ग्राम मदनपुर में जागृति युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय मोहंती, नेत्रानंद पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय मनोज गवेल, रणधीर शर्मा, कांग्रेस नेता नवीन गुप्ता, अरविंद मोहंती, बीडीसी मदनपुर, सरपंच मदनपुर उपस्थित थे।

इस दौरान मंत्री उमेश पटेल ने कहा की “छत्तीसगढ़ सरकार हमारे खेल प्रतिभाओं को हर संभव सहयोग करते हुए उनको प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं जागृति युवा मंच और राजीव युवा मितान क्लब ग्राम मदनपुर के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन के लिए आयोजक समितियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं की हमेशा इसी तरह का आयोजन हर वर्ष होता रहे, जिससे ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिले। ऐसा तभी होगा जब ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन गांव के संगठन, समितियों द्वारा किया जाएगा।”

विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

जागृति युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय मोहंती द्वारा ग्राम अमलडीहा के खिलाड़ियों को 21001 रूपए के साथ शिल्ड पुरस्कृत किया गया। वही द्वितीय पुरस्कार के रूप में थाना प्रभारी खरसिया नंदकिशोर गौतम द्वारा ग्राम खरकेना के खिलाड़ियों को 11001 रूपए के साथ शिल्ड और तृतीय पुरस्कार के रूप में आनंद यादव, शंभू यादव द्वारा ग्राम तुरेकेला के खिलाड़ियों को 5001 रूपए के साथ शिल्ड तथा चतुर्थ पुरस्कार के रूप में बंटु डनसेना द्वारा 3100 रूपए के साथ शिल्ड पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा खिलाड़ियों को आकर्षक ईनाम से भी पुरस्कृत किया गया।

कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 13 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित की गई। जिसमें राजीव युवा मितान क्लब मदनपुर का विशेष सहयोग रहा। कबड्डी प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभय मोहंती के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जागृति युवा मंच से नवीन गुप्ता, आनंद यादव, शंभू यादव, इंद्रदेव सिदार, मनोज, वंदे, प्रिंस शर्मा, राजेश रोशन, रामनारायण, संतोष चौहान, सुनील चौहान, नारायण चौहान, डिलेश्वर यादव, बंशी यादव, एवं अन्य समितियों के सदस्य सहित ग्रामवासी और खिलाड़ी उपस्थित थे।