Skip to content
Home | एसपी राजेश कुकरेजा ने हरी झंडी दिखाकर खुशी सिंह को नेशनल एनएसएस कैम्प के लिए किया रवाना

एसपी राजेश कुकरेजा ने हरी झंडी दिखाकर खुशी सिंह को नेशनल एनएसएस कैम्प के लिए किया रवाना

नेशनल कैम्प मनाली में रायगढ़ विवि की छात्रा खुशी सिंह का हुआ चयन

एडी एसपी महेश्वर नाग, गोल्डी नायक संपादक, प्राचार्य, शिक्षक छात्रों ने खुशी को दी शुभकामनाएं

सारंगढ़ न्यूज़/ श्रीराम आदर्श महिला महाविद्यालय जिला – सारंगढ़ बिलाईगढ़ की छात्रा खुशी सिंह मरावी पिता स्व श्री त्रिभुवन मरावी का नेशनल कैंप मनाली में शहीद नंद कुमार पटेल रायगढ़ विश्व विद्यालय से 3 छात्रों का चयन हुआ। जिसमें सारंगढ़ श्री राम आदर्श महिला कॉलेज की छात्रा खुशी सिंह नेशनल एनएसएस कैंप कुल्लू मनाली जाने के लिए चयनित हुई। नेशनल कैंप जाने से पूर्व स्थानीय विश्राम गृह में जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा जी ने छात्रा खुशी सिंह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।

उक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, संस्था की प्रचार्य, प्रेस संपादक गोल्डी नायक, विजेंद्र पटनायक, पत्रकार अरुण निषाद, खूब चंद यादव के साथ महाविद्यालय संस्था के प्राचार्य संचालक के साथ श्री रमेश ठाकुर सर, अनीता मेम, प्रियंका सिंह, धनेश्वरी पटेल (सहा प्राध्यापक) कमल कांत यादव, सहस राम साहू (Nss प्रभारी), (सहायक प्राध्यापक) भागीरथी यादव, अमित खूंटे, चुड़ामड़ी नायक, गोपाल पटेल, प्रिया चौधरी, कमलेश सदावर्ती, प्रभा सिंह, संजय चंद्रा, यशोदा चंद्रा, पूजा सिंह, कौशिल्या यादव, छात्रा विजया सिंह, कुमुदनी अजगल्ले, सुकांति पटेल, अन्नपूर्णा वाशिंग आदि छात्र एवं गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.