Skip to content

Home | Raigarh News : एसपी कुकरेजा पहुंचे नाथलदाई मन्दिर, पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था जांच रही पुलिस

Raigarh News : एसपी कुकरेजा पहुंचे नाथलदाई मन्दिर, पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था जांच रही पुलिस

रायगढ़। नववर्ष के अवसर पर जिले के मंदिर एवं पर्यटक स्थलों में लोगों की होनें वाली भीड़ के मद्देनजर नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया है। इसी के तहत पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा, अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने अपनी टीम के साथ, चंद्रहासिनी व नाथल दाई मंदिर का भ्रमण किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि 01 जनवरी नववर्ष में मंदिर एवं पर्यटक स्थलों में लोगों की होनें वाली भीड़ एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ राजेश कुकरेजा ने आज नाथलदाई मंदिर, चंद्रहासिनी देवी मंदिर का किया भ्रमण। श्री नाग ने यह भी बताया कि चन्द्रपुर नाथलदाई मंदिर एवं मार्ग में कल नववर्ष के कारण बहुत भीड़ बनी रहती है। अत: पुलिस एवं प्रशासन ने गुड़ेली चौक से ट्रक एवं भारी वाहनों को 1 जनवरी की सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक इन वाहनों को सरिया बरमकेला मार्ग से कोड़ातराई होते हुए रायगढ़ की ओर डाइवर्ट किया जाएगा।