Skip to content
Home | Raigarh News/ शराबी दामाद को घर के बाहर हल्ला न करने की समझाईश देना ससुर को पड़ी भारी, गुस्साए दामाद ने गला दबाकर लात घूसों से जमकर कर दी धुनाई, इलाज के दौरान मौत.. आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News/ शराबी दामाद को घर के बाहर हल्ला न करने की समझाईश देना ससुर को पड़ी भारी, गुस्साए दामाद ने गला दबाकर लात घूसों से जमकर कर दी धुनाई, इलाज के दौरान मौत.. आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक हत्या की खबर सामने आ रही है जहां बताया जा रहा है कि शराबी दामाद को ससुर ने घर के बाहर हल्ला करने को मना किया तो उसने गुस्से में आकर ससुर की जबरदस्त धुनाई कर उसे अधमरा कर दिया। आनन-फ़ानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में नीचेपारा धरमजयगढ़ में रहने वाले कार्तिक राम सारथी (60) को ईलाज के लिए उसके घरवालों द्वारा भर्ती कराया गया था जहां ईलाज के दौरान 28 अगस्त की दोपहर कार्तिक राम सारथी की मौत हो गई, कार्तिक राम को संदेहास्पद अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसलिए पुलिस के मामले की गंभीरता से जांच की।

सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ से प्राप्त अस्पताली तहर्रीर पर धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लेकर शव का पोस्ट मार्टम कराया गया। संदेहास्पद मर्ग को देखते हुए प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अमन लखीसरानी द्वारा मृतक के वारिसान से पूछताछ किया गया, सभी के बयान अलग-अलग और विरोधाभासी थे। वारिसानो से पुनः अलग-अलग पूछताछ किये जाने पर मृतक को मारपीट से आई चोट से मौत की बात निकाल कर सामने आया । काफी पूछताछ बाद मृतक के वारिसान बताए कि दिनांक 26 अगस्त 2023 की रात्रि कार्तिक राम सारथी का दामाद दीपक बैरागी अपने साथी रोहित यादव के साथ शराब पीकर कार्तिक के घर के पास आया।

घर के बाहर रोहित यादव शराब पीकर शोर कर रहा था जिसे कार्तिक ने मना किया तो दीपक बैरागी गुस्से में उत्तेजित होकर कार्तिक राम को गाली-गलौच कर मारपीट करते हुये उसका गला दबाकर सीना, पेट में हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे कार्तिक को काफी चोटें आयी। उसे उसके घर वाले सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां दूसरे दिन दोपहर ईलाज दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें मृतक की मृत्यु मानव हत्या होना लेख किए जाने पर तत्काल आरोपी दीपक बैरागी उर्फ दीपक पिता विनोद बैरागी उम्र 35 साल निवासी दुर्गापुर कॉलोनी धरमजयगढ़ पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर अपने स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी को हिरासत में दिया गया जिसे आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी एवं मामले का खुलासा में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अमन लखीसरानी, निरीक्षक अमित तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक डेविड टोप्पो एवं हमराह स्टाफ का अहम योगदान रहा ।