Skip to content
Home | बरमकेला में आयोजित अग्रसेन जयंती में दिखा अग्र समाज का सामाजिक एकता

बरमकेला में आयोजित अग्रसेन जयंती में दिखा अग्र समाज का सामाजिक एकता

मुख्य अतिथि शंकरलाल अग्रवाल ने कहा व्यापार ही नहीं प्रशासनिक सेवा में भी आगे बढ़े समाज का युवा

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बरमकेला में अग्रसेन जयंती

रायगढ़। सोमवार, 26 सितंबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर बरमकेला में अग्रवाल समाज द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। बरमकेला में आयोजित अग्रसेन जयंती के इस अवसर पर रायगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम ,विशिष्ट अतिथि अनील कुमार रायगढ़ , अनुप अग्रवाल पिथौरा, राजकुमार अग्रवाल कार्यक्रम अध्यक्ष तथा गिरधारी लाल अग्रवाल अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्षता में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बरमकेला के सुभाष चौक में गाजा -बाजा- पटाखों के गूंज के साथ मुख्य अतिथि शंकरलाल अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

सुभाष चौक से कार्यक्रम स्थल तक विशाल रैली के माध्यम से अतिथियों को ले जाया गया जिसके बाद अग्रसेन भवन पर अतिथियों का तिलक एवं आरती कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कराया गया । जिसके बाद महाराजा अग्रसेन जी की चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना किया गया। अग्रसेन जयंती के अवसर पर बरमकेला में आयोजित कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठ जन तथा वक्ताओं ने समाज को एक सूत्र में जोड़े रखने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम स्थल पर बरमकेला के अग्रवाल समाज का एकता भी दिखा जिसका सभी अतिथियों ने खूब प्रशंसा भी की है।

बरमकेला में अग्रसेन महाराज की जयंती पर विभिन्न खेलकूद गतिविधि समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, उल्टा-पुल्टा, नृत्य, समूह नृत्य, भाषण व गीत आदि के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिला पुरुष बच्चों को मुख्य अतिथि शंकरलाल अग्रवाल के हाथों पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिससे उपस्थित महिला मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रसेन सेवा समिति के सदस्य ताली की गड़गड़ाहट से सभी का अभिनंदन किया है।

समाजसेवी शंकर अग्रवाल ने दिए सफलता के कई टिप्स

रायगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकरलाल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में समाज में किसी प्रकार के आपसी विवाद को आपस में ही सुलझाने की सलाह दी। उनका कहना था कि छोटे- मोटे विवाद में उलझ कर अपना समय खराब ना करें हमें सिख समाज और सिंधी समाज से यह सीख मिलती है कि अबे छोटे-मोटे आपसी विवादों को लेकर कोर्ट कचहरी थाना आदि के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। इससे व्यापार के साथ-साथ समय भी खराब होता है यदि किसी परिस्थिति में कहीं आपसी विवाद हो ही जाता है तो इसे सामाजिक स्तर पर सुलझा लेना ही बेहतर है। वहीं उन्होंने व्यापार में सफलता पाने के लिए धैर्य और संयम से काम करने की सलाह दी साथ ही उनका यह कहना है कि कोई भी व्यापार को 1000 दिनों का समय देना चाहिए।

यदि हम अपने व्यापार को 1000 दिनों का समय देते हैं तो निश्चित ही हमें सफलता मिलेगी। साथ ही उन्होंने समाज के युवाओं से आग्रह किया है कि हम देश को आर्थिक गति देने के साथ-साथ एक बेहतर और इमानदार प्रशासनिक अफसर भी दे सकते हैं। नौजवानों को शिक्षा क्षेत्रों कड़ी मेहनत कर आईएएस आईपीएस और डॉक्टर बनकर विभिन्न प्रशासनिक सेवा में आकर देश सेवा में भी अपना योगदान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने बरमकेला के सामाजिक व्यवस्था और एकता की भूरी भूरी प्रशंसा की है साथ ही सफल आयोजन के लिए सभी अग्र बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं।

दान धर्म के मार्ग पर चलना ही सच्ची मानव सेवा

कार्यक्रम में अनुप अग्रवाल पिथौरा वाले, दुलीचंद अग्रवाल, आंचलिक महा सभा सदस्य अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच आतीश शर्मा द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के
बताए गए दान धर्म के मार्ग पर चलने को ही सच्ची मानव सेवा बताया है साथ ही सभी ने समाज को जोड़े रखने का भी संदेश दिया है। इस अवसर पर अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, सचिव, रमेश अग्रवाल (संतोष आटो) ,कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल (हार्डवेयर), उपाध्यक्ष -सजन अग्रवाल,ब्रजेश अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल, सह- सचिव अनिल अग्रवाल (झिकीपाली वाला) महेंद्र अग्रवाल,प्रचार मंत्री, संतोष अग्रवाल (करनपाली) आंचलिक महासभा सदस्य,दुलीचंद अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल,सहित भारी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चों सहित अग्र बंधु उपस्थित थे मंच का संचालन डॉ सौरभ अग्रवाल द्वारा किया गया।