- खरसिया के ह्रदय स्थल स्टेशन चौक में ठंडा सरबत, नींबू पानी, आइसक्रीम, बिस्किट, पेयजल का किया वितरण
खरसिया। सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स परिवार ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद नंदकुमार पटेल एवं शहीद दिनेश पटेल की दसवीं पुण्यतिथि पर 25 मई गुरुवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर उन्होंने खरसिया के ह्रदय स्थल स्टेशन चौक में लगभग 6000 से अधिक लोगों को ठंडा सरबत, नींबू पानी, आइसक्रीम, बिस्किट, पेयजल वितरण किया।
शहीदों के याद में देशभक्ति गानों के धुन के साथ शानदार टेंट लगाकर, दिनभर कड़कड़ाती धूप में सामाजिक संस्था के लोगों ने खरसिया अंचल के शहीद नेता को याद कर लोगों को प्रसाद स्वरूप ठंडा सरबत और आइसक्रीम, बिस्किट बांटा। वहीं एक असहाय भिखारी जो की पुराना फटा कपड़ा पहनकर घूम रहा था, उसको हेल्पिंग हैंड्स के राकेश केसरवानी द्वारा कपड़ा पहना कर बैठाया गया।
सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स परिवार के इस कार्यक्रम में संरक्षक बंटी सोनी, आनंद अग्रवाल, मनोज गोयल, अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव राकेश केसरवानी, पिंटू काबुलपुरिया, नीलेश अग्रवाल, अमित साहू, राहुल डनसेना, लोकेश गर्ग, जीतू ठाकुर सहित अन्य लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

