अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर होगी संगोष्ठी, रिक्रेशन क्लब गेवरा में
रायगढ़। सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राईट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान और राष्ट्रीय महासचिव वाहिद सिद्दीकी के नेतृत्व में आगामी दस दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सुबह दस बजे से एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान परियोजना गेवरा के रिक्रेशन क्लब में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूली बच्चों का मानवाधिकार से संदर्भित लेखन प्रतियोगिता संगोष्ठी जिसमें राष्ट्रीय व छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से फोरम के प्रतिनिधि अपना बहुमूल्य विचार रखेंगे तत्पश्चात जिला सत्र न्यायाधीश भी उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन देंगे।
संध्या राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है, उक्त आशय की जानकारी सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राईट्स के प्रदेशाध्यक्ष गनपत चौहान व प्रादेशिक महामंत्री तनवीर अहमद ने यह भी बतलाया कि दूसरे दिन ग्यारह दिसंबर को फोरम के बैनर के तहत दीपका के आगे ग्राम तिवरता में निकटस्थ ग्रामीणों के पीड़ितों के लिए हेल्थ कैम्प का भी आयोजन किया गया है उन्होंने यह भी बतलाया कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र और उड़ीसा सहित छः राज्यों से राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आगमन गेवरा परियोजना में हो रहा है जिसकी सम्पूर्ण तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी है।
