Skip to content
Home | Raigarh News : एसएल आदिले ही हैं मेडिकल कॉलेज के डीन!

Raigarh News : एसएल आदिले ही हैं मेडिकल कॉलेज के डीन!

पांच साल से कॉलेज की वेबसाइट अपडेट नहीं, कमेटियों की पुरानी सूची ही अपलोड

रायगढ़। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डीन अभी भी डॉ. एसएल आदिले ही हैं, ऐसा हम नहीं कॉलेज की वेबसाइट कह रही है। इसमें एंटी रैगिंग कमेटी से लेकर तमाम दूसरी कमेटियों में उन्हीं का नाम है। 2017 से इसे अपडेट ही नहीं किया गया है।

डिजिटल युग में अभी भी छग के शिक्षण संस्थान पिछड़े हुए हैं। स्व. लखीराम अग्रवाल मेडिकल कॉलेज रायगढ़ का हाल भी ऐसा ही है। कॉलेज की वेबसाइट जीएमसीरायगढ़ डॉट ईडीयू डॉट इन में जाने पर कोई भी अपडेट जानकारी नहीं मिलती। केवल टेंडर वाले सेक्शन में जुलाई 2022 तक के टेंडर मौजूद हैं। लेकिन कॉलेज में बनाई गई एंटी रैगिंग कमेटी, एंटी रैगिंग स्क्वॉड, डिसीप्लीन कमेटी, हॉस्पिटल ट्रांसफ्यूजन कमेटी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेल आदि में अभी भी 2017 के ही आदेश हैं। ज्यादातर कमेटियों के अध्यक्ष तत्कालीन डीन डॉ. एसएल आदिले ही हैं। सदस्य में अधीक्षक डॉ. एएम लकड़ा का नाम है। कई एचओडी भी बदल चुके हैं लेकिन वेबसाइट में अपडेट नहीं किया गया है। उदाहरण के लिए 2 मार्च 2017 को गठित अनुशासन समिति सूची अभी भी बरकरार है। इसमें अध्यक्ष डॉ. एसएल आदिले हैं और उपाध्यक्ष डॉ. एएम लकड़ा हैं। जबकि वर्तमान में डीन डॉ. पीएम लुका हैं।

संसाधनों के मामले में पीछे है कॉलेज
स्थापना के 9 साल बाद भी मेडिकल कॉलेज का हाल बेहाल है। अभी भी सेटअप पूरा नहीं हो सका है। इधर आनन-फानन हॉस्पिटल शुरू तो कर दिया गया लेकिन कई काम अब भी अधूरे हैं। सिविल वर्क बदहाल है। ड्रेनेज सिस्टम चोक हो जा रहा है। पानी की किल्लत तो बनी हुई है।