रायगढ़। प्रदेश के हर तबके में इस वक्त बिजली बिल को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है,जहाँ बिजली बिल अत्यधिक आने से उपभोक्ताओं में चिंता देखने को मिल रही है, वहीं उनकी आवाज को बुलंद करते भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता इस विषय में पुरजोर विरोध बिजली बिल हाफ दर्ज कर सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। रायगढ़ जिले में भी उक्त समस्या से उपभोक्ता काफी परेशान हैं, जिनकी आवाज बुलंद करते हुए सभी मंडलो में नुक्कड़ सभा और सब स्टेशन का घेराव किया जा रहा है। भूपेश बघेल सरकार सिर्फ जुमला के रूप में बिजली बिल हाफ व किसानों के हितैषी बनने की बात कहती रही है।
अब भूपेश बघेल का असली चेहरा हो उजागर हो गया है। कांग्रेस ने बिजली बिल के नाम से चुनाव से पहले सिर्फ झूठा वायदे कर प्रदेश की जनता को ठगा और सत्ता में आसीन हुए और आज प्रदेश की जनता के समक्ष भूपेश बघेल का असली चेहरा सामने आ रहा है। बेहद कम बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी दस हजार तक के बिल मिल रहे हैं,जिससे उपभोक्ताओं में काफी चिंता बढ़ गई है,और तो और सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटने का नया कीर्तिमान स्थापित करने का काम भी यही सरकार कर रही है। महंगाई के नाम से घड़ियाली आंसू बहाने वाली कांग्रेस सरकार पीछे से आकर जनता की जेब से पैसा लूटने का काम कर रही है जो घोर निंदनीय है।
इसके पहले बहुत कम समय के अंतराल में दो बार बिजली के दाम बढ़कर वैसे ही इन्होंने जनता को झटका दिया जा चुका है, और अब अधिभार के रूप में जनता को लूट रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बिजली बिल हाफ भी अन्य वादों की तरह एक चुनावी वादा था, जनता के साथ ऐसा छल करना अक्षम्य अपराध है,जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी। और इस विषय में राज्य सरकार अगर सुध लेकर व्यवस्था ठीक नहीं करेगी तो आंदोलन के अन्य उग्र रास्ते तय होंगे। हम प्रदेश की जनता को लुटने नहीं देंगे, उनके हक की लड़ाई सड़कों पर आ कर लड़ेंगे।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरूपाल भल्ला, श्रीकांत सोमवार, रथुलाल गुप्ता, शीला तिवारी, बब्बल पांडे, डिग्रिलाल साहू, शशिकांत शर्मा, पूनम सोलंकी, सुभाष पांडे, सुरेन्द्र पांडे, श्रवण सिदार, शोभा शर्मा, महरून निशा, आसिया बनो,त्रिवेणी डहरे लक्ष्मी बिस्वास, नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर, सुनीता सिंह, कमला महतो, अंशु टुटेजा, प्रवीण द्विवेदी, सुमित शर्मा, सूरज शर्मा, प्रदीप राठौर, जग्गनाथ प्रधान, प्रशान्त सिंह, अमरदीप सिंह जटाल, अतुल शर्मा, रामजाने भारद्वाज, अभय अग्रवाल, पूजा चौबे, मितेश शर्मा, शैलेश माली, सतनाम सिंह, आकाश शर्मा, हेमकांत साहू, कुंदन दिवान, राजदीप सिंह स्याल, जाय दत्ता, गोलू यादव, सुजित लहरे, अनिल कटियार, बंटी पटेल, साहिल मनियार, चिंटू साबरी, शिवम आचार्य, विक्रम दास, कार्तिक साहू, अंकित श्रीवास, अमन वैष्णव, विकास महतो, पप्पू यादव, श्रियंस ठाकरे, सोनू जाटवर, रघुवीर यादव, राहुल पटनायक, अभिषेक नामदेव, रविन्द्र यादव, दुर्गेश यादव, विशाल निषाद, अभिषेक चक्रधारी, सैम श्रीवास, फिरोज अली, यूसुफ अली, प्रदीप खलखो, शरीफ खान, गुलाम रहमान एवं भाजपा एवं भाजयुमो की कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थित थे।
