Skip to content
Home | खरसिया : मंत्री उमेश पटेल के निर्देश पर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के प्रवेश द्वार निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन

खरसिया : मंत्री उमेश पटेल के निर्देश पर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के प्रवेश द्वार निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन

खरसिया। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के निर्देश पर ग्राम बरगढ़ में स्थित श्री सिध्देश्वर नाथ मंदिर के मुख्य द्वार निर्माण और सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप द्वितीय प्रवेश द्वार निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। प्रवेश द्वार का निर्माण 15वें वित्त की राशि से कराने का निर्णय लिया गया है। जिसका भूमिपूजन शुक्रवार को शाम 4 बजे जनपद सदस्य श्रीमती अर्चना सिदार, ग्राम पंचायत बरगढ़ के सरपंच सुमित राम राठिया, उप सरपंच उमा देवी पटेल एवं समस्त पंचगण तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शुकदेव प्रसाद डनसेना, अभय मोहंती, नेत्रानंद पटेल, बाबूलाल जायसवाल, धरम साहू सरवानी, छेदीलाल राठिया, गांधी जायसवाल, अरुण कुंभकार, शिवप्रसाद डनसेना, सुरेश राठिया, जयकिशन जायसवाल, जागेश्वर जायसवाल, अजय जायसवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि में भूमिपूजन किया गया।