रायगढ़। अपना इलाज कराने पति के साथ हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में जा रही एक बीमार महिला सक्ती में टॉयलेट गई तो बोगी से किसी ने उसका पर्स ही गायब कर दिया। मेल एक्सप्रेस से महिला यात्री की चोरी हुई पर्स को खोजने जीआरपी सक्रिय है। रेलवे सूत्रों के अनुसार मूलत: रांची के धुर्वा में रहने वाला ओमप्रकाश श्रीवास्तव पीजी कंपनी में नौकरी करता है। चूंकि, ओमप्रकाश की बीवी ऋ चा का मुंबई में इलाज चल रहा है, इसलिए वह राऊरकेला से उसे लेकर मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस में चढ़ा।
रिजर्वेशन बोगी में सवार महिला अपने गुलाबी रंग के लेडिस पर्स को सीट नीचे रखते हुए पूर्वान्ह लगभग सवा 11 बजे सक्ती स्टेशन आने पर टॉयलेट गई। कुछ देर बाद ऋ चा टॉयलेट से अपनी सीट पर गई तो पर्स को गायब पाया। श्रीवास्तव दम्पत्ति ने अपने सीट के आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला तो रेलवे हेल्प लाईन नंबर 139 डायल करने के अलावा टीटीई को भी घटना की सूचना दी।
ऋचा ने बताया कि पर्स में चांदी की अंगूठी, पायल, आधार कार्ड, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कार्ड और कैश सहित तकरीबन 3500 रुपए का माल था। बहरहाल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा रायगढ़ जीआरपी में आपबीती बताने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत आपराधिक प्रकरण कर जांच पड़ताल जारी है।
