Skip to content
Home | CG BIG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऐलान के बाद SI परीक्षा की तारीख घोषित, आवेदन करने के लिए 3 दिन का मिला अतिरिक्त समय

CG BIG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऐलान के बाद SI परीक्षा की तारीख घोषित, आवेदन करने के लिए 3 दिन का मिला अतिरिक्त समय

रायपुर। युवा दिवस के मौके पर सीएम बघेल के ऐलान के बाद प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के 975 पदों के लिए भर्ती की रुकी प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। जो युवाओं को राहत देने वाली खबर है। जिसका आदेश छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल ने जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, आज रात 12 बजे से 19 जनवरी तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, जो पहले इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन किए थे, उन्हें दोबरा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। वहीं 29 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं।