खरसिया, 26 मई। खरसिया के ग्राम रजघटा में समस्त ग्रामवासियों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का दिनांक 23 मई से 31 मई 2023 तक आयोजित किया गया है। कथा व्यास में छत्तीसगढ़ अंचल के विख्यात पंडित दीपककृष्ण महाराज जी अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का वाचन कर रहे हैं। महाराज श्री ने 25 मई गुरुवार को द्वितीय दिवस की कथा में ध्रुव चरित्र की कथा श्रवण कराई।
महाराज श्री ने कहा की “भगवान को प्राप्त करने का कोई उम्र नहीं है। अगर मन में सच्ची श्रद्धा, अटूट विश्वास, हो तो प्रभु को प्राप्त करने के लिए तो 5 साल के ध्रुव बालक को भी भगवान प्राप्त हो जाते हैं। ध्रुव चरित्र की कथा हमें यह शिक्षा प्रदान करती है की भक्ति करने की कोई उम्र नहीं है। आजकल देखा जाता है मनुष्य मान लेते हैं कि जब हम वृद्धावस्था को प्राप्त होंगे तब भाव भक्ति करेंगे। अभी तो हमारा घूमने फिरने का समय है, अपितु यह गलत है। मृत्यु किसी को कहकर के नहीं आती, ना जाने कब हमारे शरीर से प्राण छोड़ जाए। इसीलिए भक्ति करें तो बचपन से ही करने का प्रयास करें, क्योंकि जो बचपन में किया जाता है वह सारी उमर आदत बनी रहती है। मनुष्य जीवन प्राप्त करके जो प्रभु की भक्ति ना करें और अपने आप का कल्याण ना कराएं। उससे कोई दूसरा मूर्ख और नहीं हो सकता।”
समस्त ग्रामवासियों के द्वारा भव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम राजघटा में किया गया है और कथा श्रवण के लिए समस्त ग्रामवासियों ने क्षेत्रवासियों को सादर आमंत्रित किया है।

