पुसौर। पुसौर क्षेत्र के रियासतकालीन ग्राम बुनगा में मां गढ़ाईन देवी मंदिर के आसपास बीते रविवार से श्री शिव शक्ति रूद्र महायज्ञ का आयोजन जारी है। उक्त कार्यक्रम के कुशल निर्वहन के लिये प्रमुख आयोजक आकाश मिश्रा जिला पंचायत सदस्य ने नागा साधु श्रीश्री 108 केशवा गिरी, रामानन्द लाल पुरी स्वामी यादगिरी नागा, स्वामी हरहरा त्यागी सहित अन्य साधु संतों के साथ मंत्रणा कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया था।
रविवार को कलश व शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुये थे। सोमवार को वेद पंचाग एवं मण्डप प्रवेश का कार्यक्रम हुआ जिसमें नागा साधुओं एवं पंडितों की भूमिका को देखकर श्रद्धालुओं को रोमांचित कर रहा था। मंगलवार को अग्नि एवं हवन पूजन में ग्राम के मुख्य लोगों के साथ साथ बारी-बारी से सभी ने आहूति दिया। इसी तरह बुधवार गुरूवार व शुक्रवार को होगा और शनिवार को पूर्णाहुति के साथ महाभंडारा होगा।
उक्त आयोजन के साथ-साथ रात्रि को यहां रामलीला कार्यक्रम भी हो रहा है और मीना बाजार भी लगा है जिससे क्षेत्र के लोग दिन भर ग्राम बुनगा में धार्मिक आस्था से जुड़कर मनोरंजन भी कर रहे हैं और इस प्रकार समूचा ग्राम मेले में तब्दील हो गया है। इस कार्यक्रम में मंत्री उमेश पटेल सहित क्षेत्र के नामी गिरामी लोग आकर शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर आकाश मिश्रा का कहना है साधु संतों से मिलने से पाप धुलते हैं और ज्ञान प्राप्त होने के साथ-साथ संस्कार का विकास होता है जिससे क्लेश कष्ट और कलह दूर होते है।
