Skip to content
Home | मुकुट नगर में दुकानदार कर रहे बेजाकब्जा, हाऊसिंग बोर्ड में हुई शिकायत

मुकुट नगर में दुकानदार कर रहे बेजाकब्जा, हाऊसिंग बोर्ड में हुई शिकायत

रायगढ़, 27 फरवरी। शहर के मुकुट नगर में दुकानदारों द्वारा दीवारें तोडक़र धड़ल्ले से निर्माण कार्य करने से आवासीय परिसर के बाशिंदे परेशान हैं। यही वजह है कि यहां अवैध कब्जों को हटाने के लिए लोग अब हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारी और पार्षद के साथ आयुक्त से शिकायत भी करने लगे हैं। केलो नदी के पार चक्रधर नगर स्थित हेमू कालानी चौक से लगा मुकुट नगर इन दिनों अतिक्रमणकारियों का शिकार हो रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि बेजाकब्जा करने वाले कोई और नहीं, बल्कि आवासीय परिसर में दुकान चलाने वाले कारोबारी ही हैं।

दरअसल, मुकुट नगर के अधिकांश दुकानदार आवासीय परिसर के भीतर की दीवारें तोडक़र पानी पाईप लाईन, सीवरेज लाईन और एसी लगाने के अलावे दरवाजे-खिडक़ी खोलने के चक्कर में निर्माण कार्य करते हैं। नतीजतन, आवासीय परिसर में साफ सफाई व्यवस्था का जनाजा निकलने के साथ वातावरण प्रदूषित होने से मुकुट नगर वासियों के जीना दुश्वार हो रहा है। ऐसे में मुकुट नगर के पीड़ित बाशिंदों की तरफ से अशोक कुमार लाम्बा ने गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन अभियंता एसके शर्मा के अलावे वार्ड पार्षद पंकज कंकरवाल और निगम आयुक्त संबित मिश्रा को शिकायत पाती भेजते हुए अपने आवासीय परिसर की समस्याओं की असलियत बयां कर अवैध कब्जों को हटाने की पुरजोर मांग भी की है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.