Skip to content
Home | बरमकेला में आयोजित अग्रसेन महोत्सव में रायगढ़ के शंकरलाल अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि

बरमकेला में आयोजित अग्रसेन महोत्सव में रायगढ़ के शंकरलाल अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि

रायगढ़। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में महती योगदान देने वाले रायगढ़ के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल 26 सितंबर को बरमकेला में आयोजित अग्रसेन महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बरमकेला में श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत 21 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर को शोभायात्रा, पुरस्कार वितरण, आरती पूजा और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा। इस 6 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिलाएं बच्चे तथा पुरुष और बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आयोजक समिति द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम अग्र बंधुओं के प्रेरणा स्रोत रायगढ़ के शंकरलाल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में तथा कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल बरमकेला एवं अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गिरधारी लाल अग्रवाल के अध्यक्षता में मनायी जावेगी। 26 सितंबर सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8 बजे श्री अग्रसेन जी महाराज की आरती सुबह 9:30 बजे शोभा यात्रा पदोपहर 3:00 बजे बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा 4 बजे भारत की आजादी में अग्रवाल समाज का योगदान पर आधारित भाषण संध्या 5 बजे अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण तथा 7 बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से श्री अग्रसेन सेवा समिति बरमकेला के उपाध्यक्ष सजन अग्रवाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, बृजेश कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद अग्रवाल सचिव रमेश कुमार अग्रवाल सहसचिव अनिल अग्रवाल ,महेंद्र अग्रवाल प्रचार प्रभारी संतोष अग्रवाल आंचलिक महासभा सदस्य दुलीचंद अग्रवाल दिलीप अग्रवाल मारवाड़ी महिला मंडल बरमकेला के अध्यक्ष श्रीमती सरिता महेंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू संतोष अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती कविता संजय अग्रवाल सचिव श्रीमती मोना मुकेश अग्रवाल तथा मारवाड़ी युवा मंच बरमकेला के अध्यक्ष आतिष शर्मा उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल अंकुर अग्रवाल कोषाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल सचिव मनीष अग्रवाल सचिव शुभम अग्रवाल प्रचार मंत्री आशुतोष अग्रवाल सहित समाज के सभी वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहेंगे।