रायगढ़। पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने विभागीय कार्यशैली में कसावट लाने के लिए फिर फेरबदल की है। मनीष नागर की जगह शनिप रात्रे को नगर कोतवाल बनाया गया है तो प्रवीण मिंज चक्रधर नगर की बागडोर सम्हालेंगे।
एसपी ऑफिस से जारी आदेश के मुताबिक चक्रधर नगर थाना प्रभारी शनिप रात्रे अब सिटी कोतवाली देखेंगे तो उनकी जगह रक्षित केंद्र रायगढ़ के निरीक्षक प्रवीण मिंज नए प्रभारी होंगे। वहीं, निरीक्षक सुंदर लाल बांधे के पूर्व में थाना प्रभारी कापू के रूप में हुए स्थानांतरण को निरस्त कर उनको रक्षित केंद्र में यथावत् रखा गया है।
लैलूंगा के उपनिरीक्षक बलदेव सिंह पैकरा को कापू थाने का प्रभारी नियुक्तकिया गया है। इसी तरह धरमजयगढ़ के सहायक उपनिरीक्षक अमृत लाल मिंज को रैरुमाखुर्द चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र पटेल को यातायात थाना, एएसआई दिलीप बेहरा को रक्षित केंद्र
से सिटी कोतवाली, सहायक उपनिरीक्षक देवदास महंत को रक्षित केंद्र से भूपदेवपुर थाना और आरक्षक अभिषेक द्विवेदी को कोतरा रोड थाने से पूंजीपथरा एवं आरक्षक अभय नारायण यादव को भी प्रशासनिक जरूरत के मद्देनजर आगामी आदेश तक सिटी कोतवाली से चक्रधर नगर थाने में पदस्थ किया गया है।
