Skip to content
Home | Raigarh News : लापता बुजुर्ग की स्कूल के पीछे अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी

Raigarh News : लापता बुजुर्ग की स्कूल के पीछे अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी

रायगढ़। लापता बुजुर्ग की सरकारी स्कूल के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धनग्न लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक अपना घर छोड़कर दूसरी पत्नी के साथ रहता था। यह घटना शहर के बड़े रामपुर की है। कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक बड़े रामपुर में शुक्रवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां शासकीय स्कूल के पीछे एक वृद्ध की संदिग्ध हालत में लाश दिखी।

चूंकि, मृतक केवल सफेद रंग की कमीज ही पहना था इसलिए अर्धनग्न शव मिलने की सूचना सिटी कोतवाली में दी गई। वहीं, हरकत में आए वर्दीधारियों ने बड़े रामपुर पहुंचकर मौके का जायजा लेते हुए आसपास के लोगों पूछताछ की तो मृतक की शिनाख्त वहीं के प्रेमसाय चौहान पिता स्व. रातूराम (70 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस जब बुजुर्ग के परिजनों तक पहुंची तो पता चला कि वह परिवार को छोड़कर दूजी पत्नी के साथ रहता था।

बीते 27 नवंबर की सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे प्रेमसाय यह कहते हुए घर से निकला था कि वह घूमने जा रहा है, लेकिन दोपहर तक वह वापस नहीं लौटा। दो रोज तक प्रेमसाय की खोजबीन की गई, लेकिन जब वह नहीं मिला तो 27 नवंबर को सिटी कोतवाली में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। ऐसे में पुलिस भी लापता वृद्ध की तलाश कर रही थी। बहरहाल, 5 दिन से गायब प्रेमसाय की मौत कैसे हुई, और स्कूल पीछे झाड़ियों में उसकी अर्धनग्न हालत में लाश क्यों बरामद हुई, इसके सही जवाब के लिए मर्ग कायम करने वाली कोतवाली पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की राह देख रही है।