रायगढ़। भेलवाटिकरा के पहाड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में नरकंकाल मिलने का मामला प्रकाश में आया है। चूंकि, कंकाल के पास बरामद मोबाईल फोन और कपड़े को देख आशंका है कि गांव की ही वह किशोरी है, जो बीते 3 महीने से लापता है। यह पेचीदा प्रसंग शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक डीके बहिदार ने बताया कि समीपस्थ ग्राम भेलवाटिकरा में उस समय सनसनी फैल गई, जब शनिवार को गांव से लगे बोर्राही पहाड़ गए लोगों ने देखा कि वहां चितवमाड़ा नामक स्थल पर संदिग्ध परिस्थितियों में नरकंकाल था।












फिर क्या, मानव कंकाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी तो भेलवाटिकरा निवासी विजय चौहान ने अस्थियों के कपड़े और वहां पड़े मोबाइल फोन को देख उसकी शिनाख्त अपनी 16 बरस की भतीजी कु. शालिनी चौहान के होने का दावा किया। यही नहीं, विजय चौहान ने चक्रधर नगर थाने में इसकी सूचना दी तो हरकत में आई पुलिस अपने साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को लेकर बोर्राही पहाड़ गई तो देखा कि अज्ञात मानव के हाथ-पांव और अन्य हिस्से अलग-अलग पड़े थे। वहीं, एक की-पेड मोबाइल फोन और कपड़े भी थे।





स्निफर डॉग वहां कंकाल को सूंघकर जंगल मे ही भटकता रहा। पहाड़ के निर्जन स्थल में संदिग्ध हालत में मिला कंकाल किसका है, इसका खुलासा नहीं हो पाया। अलबत्ता, घटना स्थल पर बरामद लापता शालिनी चौहान के कपड़े और मोबाइल फोन से प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि वह उसी की है। इधर, विजय चौहान ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी शालिनी विगत 19 सितंबर के तडक़े लगभग 4 बजे से इस कदर गायब हुई कि काफी खोजबीन के बाद उसके नहीं मिलने पर चक्रधर नगर थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।




इस बीच खबर यह भी मिली कि लापता शालिनी भोपाल में है तो पुलिस टीम उसकी तलाश में मध्यप्रदेश तक जा चुकी है। विजय का आरोप है कि शालिनी की पतासाजी के लिए पुलिस ने 15 हजार रुपए की डिमांड भी की, मगर गरीब परिवार पैसे की व्यवस्था नहीं कर पाए, इसलिए पुलिस ने उसे ढूंढने में दिलचस्पी नहीं ली।

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस-अभिनव
नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने बताया कि मानव कंकाल के पास बरामद मोबाइल फोन को पुलिस महत्वपूर्ण कड़ी मानते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ अब सायबर सेल की भी मदद ले रही है। कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है, ताकि घटना की असलियत सामने आ सके। फिलहाल, मर्ग कायम कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

