रायगढ़, 10 मार्च। होली के दूसरे रोज एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल के बरगद पेड़ पर झूलती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह दुखद प्रसंग पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। इस संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र एसैय्या ने बताया कि ग्राम पंचायत बडग़ांव में गुरुवार सुबह गांव से लगे जंगल स्थित बरगद पेड़ में बंधे गमछे के फंदे पर एक युवक की लटकती लाश देखे जाने से लोग सहम गए। चूंकि, फांसी पर झूलती लाश पेड़ के ऊपर थी इसलिए घटना स्थल में भीड़ लगने पर तरह-तरह की चर्चा भी होने लगी।
वहीं, तदाशय की खबर लगते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर जाकर शव को नीचे उतारा तो मृतक की पहचान गांव के जितेंद्र कंवर पिता भागीरथी कंवर (20 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को अन्तिम संस्कार के लिए कंवर परिवार को सौंपते हुए पूछताछ की तो इतना ही पता चला कि जितेंद्र रोजी मजदूरी करता था। वहीं, खुलासा इस बात का नहीं हो पाया कि आखिरकार ऐसी क्या परेशानी हुई कि युवक को ऐसा आत्मघाती कदम अख्तियार करना पड़ा। फिलहाल, पूंजीपथरा पुलिस मर्ग कायम करते हुए घटना की छानबीन कर रही है।

