Skip to content
Home | Raigarh News : पेड़ पर वृद्ध की लटकती लाश मिलने से सनसनी

Raigarh News : पेड़ पर वृद्ध की लटकती लाश मिलने से सनसनी

रायगढ़। दोपहर से गायब वृद्ध की खेत के पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। पुलिस छानबीन कर रही है। इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम ने बताया कि लैलूंगा से 30 किलोमीटर दूर ग्राम सोनाजोरी में रविवार सुबह उस समय लोग सकते में आ गए, जब गांव के इमिल कुजूर नामक 60 वर्षीय बुजुर्ग की लाश खेत स्थित पेड़ में बंधे रस्सी के फंदे पर संदिग्ध हालत में झूलती देखी गई। पेड़ में लटकते शव को देखने भीड़ लगी तो मृतक के बेटे सुरेश कुजूर ने इसकी सूचना थाने में दी। वहीं, हरकत में आए वर्दीधारियों ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को नीचे उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल भेजा।

पुलिस ने मृतक के बेटे से पूछताछ की तो पता चला कि इमिल शनिवार दोपहर 3 बजे से परिजनों को बगैर कुछ बताए घर से निकला और रातभर गायब रहा। फिक्रमंद कुजूर परिवार लापता इमिल को खोजने निकले तो खेत में उसकी लाश बरामद हुई। बुजुर्ग ने किन कारणों से परेशान होकर ऐसा आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल, लैलूंगा पुलिस मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।