रायगढ़। मोबाइल दुकान के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। चूंकि, शव का पहचान नहीं हुआ इसलिए पुलिस को विवेचना में दिक्कतें भी हो रही है। यह पेचीदा प्रसंग धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक धरमजयगढ़ के बेहरा पारा में रहने वाला साधन प्रसाद हलदार पिता शमीपद गुरुवार सुबह अपने मोबाइल दुकान को खोलने गया तो देखा कि वहां संदिग्ध हालत में एक अधेड़ शख्स पड़ा थी। साधन ने उसे उठाने की कोशिश की तो पता चला कि वह निर्जीव है।
ऐसे में मौके की नजाकत को भांप दुकानदार ने इसकी सूचना थाने में दी। वहीं, साधन मोबाइल दुकान के सामने लाश बरामद होने की भनक पाते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो पाया कि मृतक की उम्र 50 से 55 साल के बीच थी। वर्दीधारियों ने आसपास के लोगों से काफी पूछताछ की, मगर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।
यही कारण है कि पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्च्यूरी रूम में रखवाया है। चूंकि, लाश अभी लावारिस है इसलिए नियमानुसार 72 घंटे उसे रखा जाएगा। 3 रोज के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, साधन हलदार की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
