Skip to content

Home | Kharsia News : रेलवे ट्रैक में सिरकटी लाश मिलने से सनसनी

Kharsia News : रेलवे ट्रैक में सिरकटी लाश मिलने से सनसनी

रायगढ़। रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन के आऊटर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में सिरकटी लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद रेलवे पुलिस अब घटना का सच खंगाल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे रॉबर्टसन स्टेशन के आऊटर के रेल्वेट्रैक में नग्न हालत में सिरकटी लाश देखी गई। रेलवे कर्मचारियों ने घटना की सूचना दी तो सोमवार सुबह जीआरपी मौके पर पहुंची।

वर्दीधारियों ने देखा कि रेल्वेट्रैक के बीच गर्दन से पैर तक एक सिरकटी लाश खून से लथपथ पड़ी थी। खोजबीन में मृतक का सिर कुछ दूर में बरामद हुआ। जीआरपी ने आसपास के लोगों से काफी पूछताछ की, मगर शुरुआत में कोई सफलता नहीं मिली। फिर काफी माथापच्ची के बाद शव की पहचान खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े डूमरपाली निवासी गिरीश चन्द दर्शन आत्मज अरुण सिंह (32 वर्ष) के रूप में हुई, तब कहीं जाकर वर्दीधारियों ने राहत की सांस ली।

जिस परिस्थितियों में युवक की सिरकटी लाश बरामद हुई, उससे आशंका है कि गिरीश ने पटरी पर लेटकर अपनी जान गंवाई है। ग्रामीण युवक ने किन कारणों से त्रस्त होकर दिल दहलाने वाला ऐसा आत्मघाती कदम उठाया, इसकी असलियत सामने नहीं आई है। यही वजह है कि जीआरपी मर्ग कायम कर सिरकटी लाश का सच जानने के लिए जांच पड़ताल कर रही है।