Skip to content
Home | Raigarh News : रेलवे यार्ड में होटलकर्मी की लाश मिलने से सनसनी

Raigarh News : रेलवे यार्ड में होटलकर्मी की लाश मिलने से सनसनी

रायगढ़, 01 सितंबर। सक्ती के एक होटल में काम करने वाले रायगढ़ के युवक की रेलवे यार्ड में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र स्थित सोनूमुड़ा का बजरंग पारा निवासी संतोष यादव पिता खुनुराम यादव (40 साल) सक्ती के होटल में काम करता था। गुरूवार शाम सक्ती रेलवे स्टेशन में उस समय लोग सकते में आ गए, जब उनको खबर मिली कि यार्ड में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा है। रेलवे यार्ड में मिली लाश को देखने भीड़ लगी और तरह-तरह की चर्चा हुई तो जीआरपी को सूचना दी गई।

रायगढ़ से सक्ती गई रेलवे पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की तो काफी देर के बाद मृतक की पहचान संतोष यादव के रूप में हुई। होटल कर्मचारी की मौत आखिर कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल, शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए यादव परिवार को सौंपने वाली जीआरपी मर्ग कायम करते हुए पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।